“कोशिश” संस्था का मिशन तंदरुस्त पंजाब में योगदान का प्रयास: डा. राज

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार की तरफ से चलाए जा रहे मिशन तंदरुस्त पंजाब में हर सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं तथा आम जनता बढ़-चढ़ कर योगदान डाल रही है। इसी अभियान के तगत होशियारपुर की गैर सरकारी संस्था कोशिश द्वारा गांव अहिराणा कलां में फ्री मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में चब्बेवाल विधायक डा. राज कुमार ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।

Advertisements

अहिराणा कलां में मुफ्त मैडीकल कैंप का आयोजन

इस मौके पर डा. राज ने कहा कि कोशिश संस्था के साथ उनका विशेष लगाव है क्योंकि, इस द्वारा उन्हें सालों पहले समाज सेवा की दिशा में कदम बढ़ाए थे। इस मैडिकल कैंप के सफल आयोजन के लिए उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि गरीब तथा बीमारों की सेवा करने से बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता। डा. राज ने कैंप में आए लोगों के साथ बातचीत कर, उनके रोगों के बारे में उचित डाक्टरी सलाह भी दी।

इस कैंप में डा. समीर, डा. रणजीत सिंह तथा स्टैफ, महिंदर सिंह मल्ल, डा. कृष्ण गोपाल, अनिल कुमार, रणजीत कौर, हरमिंदर सिंह लक्की, रजनी बाला आदि मुख्य रूप पर शामिल हुए। मेजर सिंह सरपंच, सुरेश कुमार पंच, नरिंदर पंच आदि ने सारे गांव वासियों की तरफ से डा. राज, कोशिश संस्था के सदस्यों तथा कैंप लगाने के साथ जुड़े सारे आयोजकों का विशेष तौर से धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here