कुश्तियां पारंपरिक खेलों की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। गांव बरियाणा में बाबा हबीब के आशीर्वाद से आयोजित किए गए छिज मेले में श्री तीक्ष्ण सूद पूर्व मंत्री पंजाब ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मेले में पंजाब भर से नामी पहलवानों ने भाग लिया। पटके की कुश्ती गामा पहलवान के नाम रही।

Advertisements

श्री सूद ने विजय पहलवानों को सम्मानित किया। इस मौके पर अपने विचार प्रकट करते हुए श्री सूद ने कहा कि पराम्परिक खेले अपने संस्कृतक गौरव को बढ़ाती है तथा खिलाडिय़ों में सहज ढंग से जीवन जीने की कला पैदा करती हैं। उन्होंने कहा कि नशे की बुराई से बचने के लिए खेलों के अतिरिक्त और कोई चारा नहीं है इसलिए नौजवानों को खेलों के साथ जुडऩा चाहिए। इस मौके पर यशपाल शर्मा तथा विपुल बारिया भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here