सेंट सोल्जर: स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने शहीद ऊधम सिंह को दी श्रद्धांजलि

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा में शहीदी दिवस पर सरदार ऊधम सिंह को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी के साथ प्रिंसिपल सतविंदर कौर, स्टाफ तथा छात्रों ने शहीद ऊधम सिंह क तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते उन्हें नमन किया। इस मौके पर डायरेक्टर साहनी ने छात्रों को सरदार ऊधम सिंह के जीवन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनका जन्म 26 दिसंबर 1899 को हुआ था, तब भारत गुलाम था।

Advertisements

वह एक देशभक्त परिवार में पैदा हुए, इस लिए देशभक्ति उनके खून में थी। देश को आजाद करवाने के उद्देश्य से वह क्रांतिकारी लहर का हिस्सा बने। उन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार के लिए जिम्मेदार सर माइकल ओ डवाइर की लंदन में 13 मार्च 1940 में हत्या कर दी, जिस के लिए उनके ऊपर मुकदमा चला ओर उन्हें 31 जुलाई 1940 के फांसी दे दी गई। डायरेक्टर साहनी ने छात्रों को ऐसे देशभक्तों के बलिदानों से प्रेरणा लेते हुए देश व समाज के लिए जीवन जीने की सीख दी। इस अवसर पर समूह स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here