धन्वंतरि वैद्य मंडल ने लगाया निशुल्क आयुर्वेदिक कैंप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्रावण माह के नवरात्रों के शुभ अवसर पर धन्वंतरि वैद्य मंडल की ओर से माता चिन्तपूर्णी जा रहे श्रद्धालुओं की सेवा के लिए चौहाल में मुफ्त आयुर्वेदिक शिविर लगाया गया। जोकि 1 अगस्त से शुरू होकर 5 अगस्त तक चलेगा। इस संबंधी संस्था के प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद ने बताया कि यह कैंप 5 अगस्त तक सुबह 7 बजे से शुरू होकर रात्रि 12 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस कैंप का उद्घाटन मुकेरियां के समाज सेवक विकास मलिक ने किया।

Advertisements

उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी कैंप लगाया गया जोकि हमेशा लगाया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस कैंप में श्रद्धालुओं को मुफ्त दवाईयां दी जाती हैं। इस अवसर पर वैद्य हरदेवल, वैद्य इंद्रजीत कौर, वैद्य अजय बद्धन, वैद्य अजमेर , वैद्य हरविंदर कुमार, वैद्यमनप्रीत कौर, वैद्य योगिता, वैद्य शमशेर, वैद्य चारू वालिया, वैद्य लोकेश, वैद्य राजे बद्धन, वैद्य मनजीत कौर, वैद्य हरविंदर सिंह, वैद्य श्रवन सिंह, वैद्य बलजीत सिंह सीना, वैद्य चमन लाल, सुभद्रा, साहिल, हैप्पी, राजेश कुमार आदि ने सेवा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here