विद्यार्थियों ने सीखे एकाग्रता बढ़ाने और तनाव मुक्त रहने के तरीके

होशियारपुर ( द स्टैलर न्यूज़)। प्रो.तरसेम महाजन हाईट्स अकादमी होशियारपुर में विद्यार्थियों को पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ाने व तनाव कम करने के तरीके सीखाने के लिए एक दिवसीय सैमीनार का आयोजन किया गया। इस सौमीनार में मनौचिकित्सक कुलप्रीत सिंह ने विद्यार्थियों को एकाग्रता व मनोबल बढ़ाने के गुर सिखाए। उन्होंने बच्चों को परीक्षा के समय तनाव से बचने व परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के टिप्स दिए।

Advertisements

प्रो. महाजन ने बताया कि पाठ्यशिक्षा के साथ-साथ, बच्चों का शिक्षा स्तर बढ़ाने के लिए समय-समय पर अकादमी में इस तरह के सैमीनारों का आयोजन किया जाता है। बच्चों को सयंम, धैर्य एवं स्थिरता के गुण को विकसित करने के तरीकों से अवगत करवाया जोकि एक विद्यार्थी जीवन में सफलता को प्राप्त करने का मूल मंत्र है।

आजकल के समाज में नि सभी गुणों की विद्यार्थियों में अनुपस्थिति पाई जाती है। इस सैमीनार के द्वारा मनोतिकित्सक ने इन सब कुरीतियों को दूर करने और विद्यार्थियों को अनुशासित जीवन जीने के तरीकों के बारे में जागरूक किया। इस सैमीनार में बच्चों ने बड़े उत्साह का प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here