खालसा नर्सिंग कालेज में वार्षिक समागम आयोजित, मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। प्रबंधक कमेटी पब्लिक खालसा कालेज कंधाला जट्टां द्वारा संचालित कालेज ऑफ़ नर्सिंग का दो दिवसीय वार्षिक समागम करवाया गया। प्रिंसिपल शैलेंदर सिंह परमार के नेतृत्व में आयोजित इस समागम में कालेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमिंदर सिंह मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। समागम के दुसरे दिन छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रोग्राम के साथ-साथ समाजिक बुराईओं के खिलाफ सन्देश देने के लिए लघुनाटक का मंचन किया।

Advertisements

समागम के अंतिम दौर में कालेज की मेधावी छात्राओं को सम्मानित भी कया गया। इस दौरान बबिता, अमनदीप कौर व परनीत कौर को मिस फ्रेशर चुना गया। मनप्रीत कौर, इंदरप्रीत कौर व जीनिया को मिस फ़ेअरवेल चुना गया। अमनदीप कौर, पवनप्रीत कौर व जस्मीन कौर को बेस्ट स्टूडेंट चुना गया।

इसी तरह बी.एस.सी. (नर्सिंग) प्रथम साल में पवनप्रीत कौर, दुसरे साल में गुरप्रीत कौर, तीसरे साल में हरप्रीत कौर, जी.एन.एम. प्रथम साल में जागीर कौर, दुसरे साल में अव्वल रहने वाली सप्रीत कौर को कालेज कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्राओं को सम्मानित करते हुए उन्हें आगे भी सख्त मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके संस्था उपप्रधान मल्ली, सचिव बिक्रमजीत सिंह लाली, अवतार सिंह, हरभजन सिंह ढिल्लों, बलबीर सिंह ढट्ट, सचिव मंजीत सिंह, लवदीप कौर, मंजीत सिंह धालीवाल, रमनदीप कौर, राजवीर कौर, नीतू, कमलप्रीत कौर, बलविंदर कौर, नवजोत कौर, कंवलजीत कौर, दलजीत कौर, सुखनदीप कौर, तरनजीत कौर, जोबनप्रीत कौर, स्वाती शर्मा इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here