विधायक गिलजियां ने गांव शहबाजपुर में हो रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। हल्का विधायक संगत सिंह गिलजियां ने गांव शहबाज़पुर में करवाए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सरपंच हरदीप सिंह साबी के नेतृत्व में हुए समागम दौरान विधायक गिलजियां ने गांव में सरकारी ग्रांट से हो रहे इंटरलॉक टाइल लगाने के काम का निरीक्षण करते हुए गांव निवासियों को हो रहे काम की स्क्रीनिंग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान गांव निवासियों तथा सरपंच साबी ने गांव में अधूरे पड़े विकास कार्यों तथा गांव को मियाणी सडक़ से जोडऩे वाली सडक़ को बनाने की मांग भी रखी।

Advertisements

विधायक गिलजियां ने इस दौरान गांव निवासियों को भरोसा दिलाया कि अधूरे पड़े सभी कामों के साथ साथ सडक़ निर्माण का कार्य भी जल्द करवाया जाएगा। इस दौरान पूर्व सरपंच राजिंदर सिंह औजला, पंचायत संमति सदस्य मनी शहबाज़पुर, गुलज़ार सिंह, ओंकार सिंह, सतपाल सिंह औजला, जैराम सिंह दिब्ब, जागीर सिंह, मास्टर जोगिन्दर सिंह, विश्वजीत, तलविंदर देओल, अवतार सिंह गिल, दीदार सिंह सतपाल सिंह, दलजीत देओल, हरदेव सिंह औजला, संदीप मट्टु, पवन औजला, अमरजीत सिंह गिल, सरबजीत सिंह गिल, परमजीत सिंह सहोता, बलराज सिंह आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here