नारायण नगर वैल्फेयर सोसायटी ने स्वतंत्रता दिवस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। नारायण नगर वैल्फेयर सोसायटी द्वारा स्वतंत्रता दिवस का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि समाजसेवी मनोज शर्मा ने झंडा फहराने की रस्म अदा की। इस अवसर पर मनोज शर्मा ने सोसायटी द्वारा राष्ट्रीय पर्व मनाने की सराहना करते कहा कि देश की आजादी के लिए कई देश भक्तों ने अपनी जान कुर्बान कर दी। जिसकी बदौलत आज हम अपने भारत देश में आजाद हैं। हमें बाकी पर्वों की तरह विशेष राष्ट्रीय पर्व को भी धूमधाम से मनाना चाहिए। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि उनकी संस्था भूमि जो 2006 से पानी बचाओ मुहिम के लक्ष्य से वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है तथा संस्था अब तक 30 वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा चुकी है।

Advertisements

जिससे हर वर्ष होशियारपुर की भूमि में 12 करोड़ लीटर पानी रिचार्ज किया जा रहा है।
सोसायटी प्रधान अशोक मेहरा ने स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की बधाई देते कहा कि सोसायटी लगातार 7 वर्षों से स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस इस स्थान पर मना रही है और इस कार्यक्रम में हमेशा कोई ना कोई समाजसेवी ही झंडा फहराते हैं। आज पानी बचाओ मुहिम को आगे बढ़ाने हेतु प्रयासरत मनोज शर्मा से ध्वज इसलिए फहराया गया, ताकि हमारे मोहल्ले के लोगों में भी पानी बचाने के लिए जागृति पैदा हो।

इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए और सोसाइटी की तरफ से लड्डू बांटे गए कार्यक्रम में पार्षद नीति तलवाड़, संजीव तलवाड़, भारत भूषण वर्मा, दीपक सभरवाल, संदीप सैनी, सुरेंद्र पाल कौर, निर्मल सिंह, विनय शर्मा, विकास तिवारी, राजिंदर बल्ली, एस.के. राणा, अशोक शर्मा, वरिंदर दत्त, सरबजीत भोपला, सुमित गुप्ता, रंजीव तलवार, बृजलाल बिट्टू ,सूर्य प्रकाश सूद, राजेश बनियान, जितेंद्र खुल्लर, हरमीत सिंह, एस के जैन, दीनानाथ, बालिया सरण सहोता, रमेश कुमार नत्थू, कंचन वशिष्ठ मेहरा, डोली शर्मा, मीनू शर्मा, आदि मोहल्ला वासी व सोसायटी पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here