कोरोना वायरस संबंधी गांव मक्कोवाल में किया लोगों को जागरूक

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार के मिशन फतेह के तहत गांव मक्कोवाल में लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने तथा इसकी रोकथाम के लिए प्रयोग की जाने वाली सावधानियों तथा हिदायतों संबंधी अवगत करवाया गया। इस मौके पर स्वास्थय कर्मचारीराजीव रोमी ने लोगों को मास्क डालने, समय-समय पर हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाने, केवल आवश्यकता के समय ही घरों से बाहर निकलने तथा सरकार की तरफ से समय-समय पर जारी हिदायतों की पालना करने के लिए प्रेरित किया।

Advertisements

रोमी ने कहा कि किसी से बात करते दौरान भी कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें तथा अपने फोन में कोवा ऐप डाउनलोड करें। उन्होंने लोगों को घर-घर जाकर यह भी अपील की कि वह खुद भी सावधानियां बरतें तथा कोरोना की रोकथआम के लिए जागरूक हों तथा अन्यों को भी जागरूक करें। इस मौके पर राजीव रोमी, बलविंदर कुमार, कमलेश देवी एएनएम, कृष्णा देवी, सुनिता देवी व गांव वासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here