70 लाख की लागत से किए जाने वाले विकास कार्यों की विधायक गिलजियां ने करवाई शुरूआत

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सब तहसील रोड टांडा के आसपास इंटरलॉक टाइलें लगवाने, फुटपाथ बनाने व अन्य विकास कार्यों के लिए 70 लाख के प्रोजेक्ट को विधायक संगत सिंह गिलजियां ने शुरू करवाया। नगर कौंसिल प्रधान हरी कृष्ण सैनी व पार्षदों की उपस्थिति में मुख्य मेहमान विधायक संगत सिंह गिलजियां ने निर्माण कार्य शुरु करवाते हुए कहा टांडा चौक से शहीद चौक तक इंटरलॉक टाइलें लगवाने के बाद सडक़ के दोनों तरफ एल.ई.डी. लाइट व बैठने के लिए बैंच लगाए जाएंगे।

Advertisements

इसके साथ ही शिमला पहाड़ी चौक से अहियापुर तक की सडक़ के दोनों तरफ इंटरलॉक टाइल लगाने के लिए 28 लाख का टैंडर हो चुका है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर निर्माण कार्य को सही ढंग से करने के लिए लोगों को भी सहयोग देने की प्रेरणा की। इस अवसर पर विधायक गिलजियां ने सब तहसील पार्क निर्माण के काम व पेड़ लगाने के मिशन में जुटी टांडा वैल्फेयर क्लब की टीम व भाई मंजीत सिंह खालसा के प्रयासों की प्रशंसा भी की।

इस अवसर पर टांडा वासियों की ओर से वक्ताओं ने इस बड़े विकास प्रोजेक्ट के लिए विधायक गिलजियां व नगर कौंसिल प्रधान हरी कृष्ण सैनी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर नगर कौंसिल प्रधान हरीश सैनी, मीत प्रधान गुरसेवक मार्शल, जगजीवन जग्गी, राजेश लाडी, सुरेंद्र जीत बिल्लू, दविंदर बिल्लू, किशनलाल वैद्य , आशु वैद्य, रूपलाल, सोनू खुल्लर, मनजीत सिंह खालसा, हरजीत सिंह सिद्धू, त्रिलोक सिंह मुलतानी, अवतार सिंह तुली, हरदीप साबी, पिंकी संगर, मनी शाहबाजपुर, अरुण टंडन, रोहित टंडन, लाडी गिल, मिंटू बैंचां, भूपिंदर कलसी, रिंकू तुली, इंद्रजीत मुल्तानी, दलजीत सोढ़ी, मलकीत सिंह, ओमप्रकाश महेंद्रू, पंकज सचदेवा, राजन कुमार, बलदेव सिंह, दीपा बाबा, रवि डोगरा, गिन्नी अरोड़ा, विनोद कुमार, सोनू बाबा, काका दशमेश नगर, मनोज वैद्य, अर्जुन जैन, मोहित आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here