आधुनिक भारत के महान नायक थे स्व. राजीव गांधी: डा. कुलदीप नंदा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला कांग्रेस कमेटी होशियारपुर की तरफ से जिला प्रधान डा. कुलदीप नंदा की अगुवाई में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का जन्मदिन सदभावना दिवस के तौर पर मनाया गया। इस मौके पर पौधारोपण मुहिम चलाई गई और जिला कांग्रेस कार्यालय के समक्ष पौधे व लड्डू बांटे गए। इस दौरान डा. नंदा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की नींव रखी थी और तकनीक के द्वार खोले थे।

Advertisements

जिसके चलते आज भारत कम्प्यूटर एवं अन्य तकनीकी क्षेत्रों में विश्व में अपनी पहचान बना पाया है। डा. नंदा ने कहा कि भारत देश के ऐसे महान नायक को सदवै रखा जाएगा और उन्हें युवाओं के नायक के तौर पर भी जाना जाएगा। क्योंकि स्व. राजीव गांधी ने युवाओं को आगे बढऩे के मौके प्रदान करने के लिए कई योजनाएं प्रारंभ की थी।

जिला कांग्रेस कमेटी ने स्व. राजीव गांधी का जन्मदिन सदभावना दिवस के तौर पर मनाया

कांग्रेस पार्टी अपने महान नेता को नमन करती है। इस मौके पर महासचिव इंचार्ज रजनीश टंडन, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा, देहाती अध्यक्ष कैप्टन कर्मचंद, हरीश आनंद, श्याम नरुला, सुमेश सोनी, पार्षद सुदर्शन धीर, तीर्थ राम व पार्षद सुरेश कुमार, रमेश डडवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्षा तरनजीत कौर सेठी, महासचिव मीडिया इंचार्ज दीप भट्टी, विनोद राय, नवनीत भल्ला, दिनेश वालिया, ओंकार सैनी, बलजीत राय, अंकुश सूद, अशोक मेहरा, गुलशन राय, वरिंदर जस्सल महासचिव, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, गुरदीप कटोच, हरमेश लाल कोरा, सतपाल चब्बेवाल, जोगिंदर सिंह फदमा, रवि शर्मा, वर्किंग प्रेजीडेंट इंटक अश्विनी शर्मा, प्यारा लाल सैनी, अवतार सिंह तारी, हरभजन सिंह, अमरजीत चौधरी, नवदीप ओहरी, कमल भट्टी, बिल्ला दिलावर, सवरनजीत कौर, प्रीति कलसी, सेवा सिंह महासचिव इंटक, मैडम दत्ता, अरुणा भट्टी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here