पंचायत सचिव यूनियन व सांझा मुलाजिम मंच पंजाब तथा यू.टी. ने अंजू बाला को इंसाफ दिए जाने की मांग की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/जतिंदर प्रिंस। मुकेरियां बी.डी.पी.ओ. कार्यालय में पिछले काफी दिनों से चले आ रहे विवाद को लेकर तथा महिला कर्मचारी के साथ बी.डी.पी.ओ द्वारा बदसलूकी करने के मामले में विभिन्न संगठनों ने इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने संबंधी एक ज्ञापन अतिरिक्त जिलाधीश (विकास) अमृत सिंह को सौंपा। पंचायत सचिव यूनियन पंजाब के प्रधान सुखपाल सिंह गिल ने बताया कि अंजू बाला जोकि बी.डी.पी.ओ. कार्यालय में सेवादार कार्यरत है ने बी.डी.पी.ओ. हीरा सिंह के खिलाफ बुरी नजर रखने तथा शारीरिक संबंध के लिए मजबूर करने तथा ऐसा न करने पर बदली दूर दराज करने के कथित आरोप लगाए गए थे।

Advertisements

जिस पर पंचायत सचिव यूनियन पंजाब व सांझा मुलाजिम मंच पंजाब तथा यू.टी. ने महिला कर्मचारी का साथ देते हुए अतिरिक्त जिलाधीश से मांग की कि मामले की जांच करके पीडि़त अंजू बाला को इंसाफ दिलवाया जाए। इस अवसर पर सुखविंदर कुमार सफरी नवांशहर, पंच राजिंदर सिंह मुकेरियां, पूर्व सरपंच मनजीत सिंह, पूर्व चेयरमैन अजय कौशल सेठू, पूर्व चेयरमैन मार्किट कमेटी मुकेरियां रघु राणा, डा. प्रदीप कटोच, ठाकर बिक्रम सिंह, प्रधान किसान मजदूर हितकारी सभा बलकार मल्ली, सांझी संघर्ष कमेटी सुलखन सिंह जग्गी व रीना रानी आदि मौजूद थे। इसी बीच सांढी एक्शन कमेटी ने अतिरिक्त जिलाधीश (विकास) से मांग की कि पंचायत समिति मुकेरियां में कार्यरत एक पटवारी जिसने नाम बदलकर कोई बयान दिया है की भी जांच की जाए।

इस संबंधी अतिरिक्त जिलाधीश अमृत सिंह ने बताया कि इस संबंधी मामले की जांच चल रही है तथा जोकि भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here