खन्ना के प्रयासों से हरप्रीत का पार्थिव शरीर लेबनॉन से पहुंचा भारत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। भाजपा के पूर्व सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना के प्रयासों सदका गांव झींगड़ कलां निवासी हरप्रीत सिंह जिसकी मृत्यु लेबनॉन में हो गई थी, का पार्थिव शरीर गत दिनों लेबनॉन से भारत सरकारी खर्चे पर पहुंचा है।

Advertisements

श्री खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिनों मृतक हरप्रीत सिंह के पिता सेवा सिंह ने श्री खन्ना से भेंट कर अपने बेटे हरप्रीत सिंह जिसकी लेबनॉन में मृत्यु हो गई थी, का पार्थिव शरीर भारत मंगवाने हेतु श्री खन्ना से गुहार लगाई थी जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए श्री खन्ना ने के न्द्रीय विदेश मंत्री सुभ्रमण्यम जयशंकर जी को इस संबंध में पत्र लिखकर हरप्रीत का पार्थिव शरीर जल्द भारत मंगवाने की मांग की थी। 

श्री खन्ना को उनके पत्र संबंधी विदेश मंत्रालय द्वारा की गई कार्रवाई की विस्थार पूर्वक जानकारी देते हुए विदेश मंत्री सुभ्रमण्यम जयशंकर ने बताया कि उनकी मांग पर मंत्रालय द्वारा बेरू त लेबनॉन स्थित भारतीय दूतावास को इस संबंधी कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए थे जिसके चलते भारतीय दूतावास ने मंत्रालय को जानकारी दी कि हरप्रीत सिंह का मृत शरीर भारत भेज दिया गया है तथा इस संबंधी सारा खर्चा इंडियन कम्युनिटी वैलफेयर फंड (आई.सी.डब्लयू.एफ.) से लिया गया है। 

जौली ने बताया कि श्री खन्ना के निर्देशों पर हरप्रीत सिंह के पिता सेवा सिंह से संपर्क किया गया जिन्होंने भारत सरकार तथा श्री खन्ना का आभार प्रकट करते हुए बताया कि हरप्रीत सिंह का अंतिम संस्कार उसके पैत्रिक गांव झींगड़ कलां में किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here