किसान विरोधी नीतियों को लेकर की कैप्टन व मोदी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, फूंका पुतला

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। गन्ने के बकाए को लेकर दोआबा किसान समिति टांडा में प्रदर्शन करते सरकारी अस्पताल चौक में कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला फूंका। प्रधान जंगवीर सिंह चौहान की अगुवाई में सरकारी कॉलेज से रोष मार्च निकालते किसानों ने अस्पताल चौक में सडक़ जाम करते हुए कैप्टन व मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर प्रधान जंगवीर सिंह चौहान व अन्य वक्ताओं ने कहा मुकेरियां मिल किसानों के खातों में तकरीबन गन्ने की सारी राशि उनके खातों में डाल दी है लेकिन उसी के साथ लगती दसूहा व अन्य प्राइवेट मीलों से जुड़े किसानों के खातों में पंजाब सरकार की ओर से ऐलान किए परन्तु एक भी पैसा नहीं डाला गया है इसके चलते किसानों में सरकार के प्रति गुस्सा है।

Advertisements

उन्होंने कहा इस मुद्दे को लेकर 26 अगस्त को किसान जत्थे बंदियों के साथ जुड़े किसान डी.सी. दफ्तर के समक्ष धरना देंगे और ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर फिर भी किसानों के खातों में उनके पैसे नहीं आए तो जो थे बंदी व किसान बड़ा संघर्ष शुरू करेंगे। इस अवसर पर जुझार सिंह, प्रीत मोहन सिंह हैप्पी, जरनैल सिंह कुराला, रणजीत सिंह बाजवा, बलवीर सिंह सोहियां, नंबरदार बाबा, गोला मोहकमगढ़, मंटा कराला, सतपाल सिंह मिर्जापुर, जिन्दी दसूहा, जसवीर सिंह, मलकीत सिंह मोदी, बाज सिंह, मनदीप सिंह शाहपुर, अमरजीत सिंह संधू, गुरप्रताप सिंह, सुखदेव सिंह, दविंदर सिंह बसरा, इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here