विश्व प्रैस फ्रीडम-डे: मीडिया कर्मियों ने बच्चों को दी कामकाज की जानकारी

press-freedom-day-celebration-tanda

रिपोर्ट: पंडित जी। 
टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। सर मार्शल स्कूल बैंस अवान में विश्व प्रैस फ्रीडम-डे के संबंध में सैमिनार का आयोजन किया गया। संस्था के चेयरमैन राजिंदर सिंह मार्शल के दिशानिर्देशों अधीन प्रिंसिपल परमजीत सिंह की अगुवाई में हुए इस सैमीनार में पत्रकार मंच टांडा की टीम मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुई। इस मौके प्रिंसिपल परमजीत सिंह, वरिंदर पुंज और कुलदीश चौहान ने प्रैस की आज़ादी के साथ-साथ मीडिया के सामाजिक सरोकार निभाने के रोल संबंधी जानकारी देते बच्चों को मीडिया कर्मियों और मीडिया के काम काज के बारे जानकारी दी। उक्त वक्ताओं ने बच्चों को अखबार को ज्ञान का बड़ा स्रोत बताते हुए

Advertisements

सामान्य ज्ञान के लिए अखबार पढऩे की रूचि पैदा करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन की तरफ से मीडिया से जुड़ी पत्रकार मंच टांडा की टीम को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कमलप्रीत सिंह, परमजीत कौर, चंदन द्विवेदी, सुखलिन्द्र पाल सिंह, प्रियंका शर्मा, मनमोहन सिंह, राजवीर कौर, दीक्षा रानी, अमनप्रीत कौर, हरजिंदर सिंह मुल्तानी, परमजीत सिंह, अश्वनी राजू, जतिंदर शर्मा इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here