बाढ़ जैसे हालातों से निपटने के लिएतैयार किया जाए एक्शन प्लान: जिलाधीश

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश ईशा कालिया ने विभागों के साथ बैठक करते हुए कहा कि बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाए, ताकि ऐसे हालात का सामना किया जा सके। उन्होंने कहा कि फिलहाल जिला होशियारपुर में बाढ़ जैसे हालात नहीं हैं, परंतु फिर भी अग्रणी प्रबंधों के अलावा सैक्टर वाइज टीमें बना ली जाएं। उन्होंंने कहा कि बी.बी.एम.बी (भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड) के अधिकारियों से लगातार पौंग डैम का जायजा लिया जा रहा है। उन्होंने अतिरिक्त जिलाधीश (सामान्य) हरप्रीत सिंह सूदन को कहा कि वे पौंग डैम का दौरा कर एस.डी.एम. मुकेरियां व व एस.डी.एम दसूहा के साथ एक्शन प्लान संबंधी मुकेरियां में बैठक करें।

Advertisements

ईशा कालिया ने कहा कि बाढ़ से मुकेरियां व दसूहा के गांव प्रभावित होते हैं, इस लिए मुकेरियां, दसूहा, होशियारपुर और टांडा के लिए टीमें तैनात की जाएं, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, फूड व सिविल सप्लाई, पशु पालन विभाग, ड्रेनेज विभाग के अलावा संबंधित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल किए जाएं। उन्होंने साथ ही अपील करते हुए कहा कि पंजाब के कई हिस्सों में आए बाढ़ के कारण संबंधित इलाका निवासियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इस लिए मुख्य मंत्री राहत कोष में योगदान डालकर इन बाढ़ पीडितों की मदद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री राहत कोष में योगदान के लिए चैक या नकदी देने के लिए जहां जिला रेड क्रास सोसायटी होशियारपुर से संपर्क किया जा सकता है, वहीं पंजाब स्टेट को -आप्रेटिव बैंक के अकाउंट नंबर- 001934001000589(आई.एफ.एस.सी. नंबर- UTIB0PSCB01 ) के द्वारा भी योगदान पाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here