AAP: सचदेवा ने बड़े ही सादे ढंग से विशेष बच्चों का आशीर्वाद लेकर भरा नामांकन पत्र


-हम राजनीति करने नहीं बल्कि एक नया बदलाव लेकर जनता के बीच आएं हैं: परमजीत सचदेवा-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एक तरफ जहां समस्त राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार पूरे शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन पत्र भरने जाते हैं वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार परमजीत सिंह सचदेवा ने आज बड़े ही सादे ढंग से अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन पत्र भरने से पहले वह जहानखेलां स्थित विशेष बच्चों के स्कूल गए, जहां पर उन्होंने विशेष बच्चों का आशीर्वाद लिया और चंद समर्थकों के साथ-साथ कुछ विशेष बच्चों को साथ लेकर एस.डी.एम. कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र भरने उपरांत परमजीत सिंह सचदेवा ने कहा कि उनकी पार्टी देश में राजनीतिक बदलाव लाने के लिए चुनाव मैदान में उतरी है तथा अगर वह भी ढोल-ढमक्के के साथ और बड़ी संख्या में रैली के रुप में नामांकन पत्र भरने आते तो अन्यों व उनमें क्या फर्क रह जाता। रैली इत्यादि निकाल कर वह जनता को परेशान नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने सादे ढंग से नामांकन पत्र भरने का मन बनाया और उन्हें इस बात की खुशी है कि वह अपने इस फैसले से संतुष्ट हैं तथा उनके वालंटियरों के साथ-साथ आम जनता में भी एक सार्थक संदेश गया है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि उन्होंने आज तक समस्त कार्य विशेष बच्चों के आशीर्वाद से ही शुरु किया है। इसलिए यह शुभ कार्य भी उन्होंने विशेष बच्चों के आशीर्वाद से शुरु किया है। उन्होंने नामांकन पत्र भरने दौरान अपनी माता इंद्रजीत कौर व अन्य बड़ों का आशीर्वाद लिया तथा कहा कि वालंटियरों की मेहनत की जीत जरुर होगी। इस अवसर पर रणवीर सचदेवा, डिम्पी सचदेवा, कुलविंदर सिंह सचदेवा, पार्षद मोहन लाल पहलवान, सतवंत सिंह सियान, संदीप सैनी, अवतार सिंह, जसवीर सिंह परमार, अजय वर्मा, गुरदेव सिंह धनोता, मदन लाल सूद, गुरविंदर सिंह आनंद, विनोद सूद, प्रो. हरबंस सिंह सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here