नन्हें छात्रों ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल टांडा में नन्हें छात्रों में एक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका थीम था ‘पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ था। स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान नर्सरी विंग के नन्हें छात्र पेड़, फूल, फल तथा पक्षियों के भेष में सजकर स्कूल में पहुंचे।

Advertisements

इस अवसर पर छात्र समरप्रीत सिंह, पवनदीप, अमृत, हरअमृत सिंह, जसप्रीत कौर, गुरसीरत कौर, जितिस जैन, प्रभनूर सिंह, रबजोत सिंह, सहज, मनरीत, रमिंदर कौर, बारबी, रवनीत सिंह बलजिंदर कौर, जसकरण सिंह, दीक्षा इत्यादि ने प्रिंसिपल सतविंदर कौर तथा स्टाफ के साथ यहां स्कूल कैंपस में पौधे लगाए वहीं पर्यावरण को बचाने के लिए ज्यादा पेड़ लगाने, पानी बचाने, पक्षियों के लिए पानी रखने का संदेश दिया। डायरेक्टर साहनी ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया और कहा कि नन्हें छात्रों में आत्मविश्वास और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बहुत जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here