राज करेगा खालसा क्लब ने मनाया राष्ट्रीय अध्यापक दिवस

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। लायंस क्लब टांडा गौरव की ओर से राज करेगा खालसा गतका अखाड़ा टांडा में राष्ट्रीय अध्यापक दिवस के संबंध में समागम का आयोजन करवाया गया। इस समागम के दौरान क्लब प्रधान राजन बत्रा के नेतृत्व में समूह टीम की मौजूदगी में अध्यापन के साथ-साथ सामाजिक विकास के कार्यों तथा पर्यावरण संभालने के लिए ऐतहासिक प्रयास कर रहे रामगढिय़ा पॉलिटेक्निक कालेज के वर्कशाप सुपरिडेंट मंजीत सिंह खालसा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

Advertisements

इस दौरान डॉ. केवल सिंह काजल , क्लब के पूर्व गवर्नर राजीव कुकरेजा तथा गुलशन अरोड़ा ने बताया कि मंजीत सिंह खालसा ने सफल अध्यापक होने के साथ साथ जहां सिख मार्शल आर्ट गतका का प्रचार व् प्रसार के लिए सराहनीय काम कर रहे हैं वहीँ उनकी ओर से पिछले लम्बे समय से टांडा में शुरू किए गए मिशन ग्रीन एंड क्लीन टांडा अधीन नगर में पर्यावरण सुरक्षा के लिए सैंकड़ों पेड़ लगाए जा चुके हैं। उनकी ओर से किए गए उक्त प्रयास आज विभिन्न संस्थाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन चुके हैं।

इस दौरान मंजीत सिंह खालसा ने अध्यापक दिवस मौके सम्मान हासिल करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि इस से उनकी जिम्मेवारी में और भी इजाफ़ा हुआ है। इस मौके हमें मेनराये , रोहित टंडन, डॉ उपासक भगत, दलजीत सोढी, सचिन पुरी, गुलशन अरोड़ा, अमितोज सिंह, अवतार बौबी मालवा, मनमोहन सिंह, हरमनजोत सिंह, भूपिंदर सिंह, दीपक जैन, जगदीप मान, दमनप्रीत सिंह, निशान सिंह, रमनप्रीत सिंह, बलविंदर खुराना, परमजीत सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here