द ह्यूमन राईट्स सोसायटी ने आंगनबाड़ी केन्द्र में किया पौधारोपण

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। द ह्यूमन राईट्स पंजाब के वाईस चेयरमैन पार्षद सुदर्शन धीर की अगुवाई में गांव चब्बेवाल के आंगनबाड़ी स्कूल में पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित शुरू की गई पौधारोपण मुहिम के तहत दी ह्यूमन राईट्स ब्लाक-2 के प्रधान विजय चड्ढा की ओर से पौधारोपण किया गया।

Advertisements

इस मौके पर पार्षद धीर ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित तथा हमारी आने वाली पीढिय़ों को साफ स्वच्छ वातावरण देने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल पौधे लगाना ही हमारा कर्तव्य नहीं है बल्कि पौधों की देखभाल करके उन्हें बड़ा होने तक उसकी संभाल करना भी हमारा फर्ज है।

उन्होंने शहर तथा गांव वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने कल को सुरक्षित बनाने के लिए हमें हमारा आज का सवांरना बेहद जरूरी है। इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपना फर्ज निभाएं। इस मौके पर आंगनबाड़ी वर्कर मीनू शर्मा, सहायक हरमिंदर कौर, सुरेश कुमार, दीपक बत्रा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here