प्रत्येक भारतीय शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर हो देश को समर्पित: वर्मा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। शहीद-ए-आजम भगत सिंह के 113वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में शहीद भगत सिंह चौक में राष्ट्रीय विकास पार्टी द्वारा एक समारोह आयोजित किया गया।

Advertisements

जिसमें राष्ट्रीय विकास पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण वर्मा, प्रदेश महासचिव दीपक सभ्रवाल, जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह मनोत्रा, महासचिव अशोक मेहरा, सुखबीर सिंह मल्होत्रा, डा. सुखदेव सिंह शेरगिल, राजेश वर्मा, सैनी जागृति मंच के संस्थापक संदीप सैनी, महाबीर दल के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल आनंद, पंडित जनक राज, राज कुमार, सतीश नारंग, हेमंत वर्मा, रकेश कुमार बिल्ला, अजय वर्मा, सुरेश कुमार, सुखदेव सोढ़ी मामा, आर्किटेक्ट हरमिन्दर सिंह सैनी, प्रमोद शर्मा, सोनू जोशी, पवन शर्मा, हैप्पी सिंह, मिंटू डावर, गायक हरपाल लाडा व नंबरदार हरि ओम पुरहीरा आदि ने शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि भेंट की।

इस अवसर पर भारत भूषण वर्मा ने कहा कि आज हम शहीद भगत सिंह जैसे भारत माता के महान सपूतों की बदौलत आजादी का आनंद ले रहे है। उन्होंने कहा कि शहीदों ने जात पात, धर्म व परिवार को महत्व न देते हुये भारत माता की सेवा को महत्व दिया। अपने जीवन की परवाह न करते हुये शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु व शहीद सुखदेव ने हंसते-हंसते फांसी का रस्सा चूमा। उन्होंने प्रत्येक भारतवासी को शहीद भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर देसहित में ्पना फर्ज निभाने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here