शिक्षा के स्तर को ऊचा उठाना समय की जरुरत है: मीनू सेठी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/जतिंदर प्रिंस। मोहल्ला फतेहगढ़ वार्ड नं 13 में शिक्षा के प्रसार प्रचार हेतु प्रयत्न सदैव चलते आए हैं। इस मोहल्ले ने शिक्षा के क्षेत्र में कई प्रसिद्ध शिक्षाविद् दिए हैं। इसके साथ-साथ समय की मांग को देखते हुए फतेहगढ़ में स्थित प्राईमरी स्कूल को पूर्व पार्षद स्व. रम्भा सेठी जी के प्रयत्नों से मिडल तक किया गया। अभिभावकों की मांग को देखते हुए वर्तमान पार्षध मीनू सेठी ने मिडल स्ूल का दर्जा दिलवाया। परंतु कमरों की जरुरत ज्यों की त्यों बनी रही। नौंवी और दसवीं कक्षा के कमरे बनवाने हेतु कई नेताओं से संपर्क साधा पर निराशा ही हाथ लगी।

Advertisements

फतेहगढ़ हाई स्कूल में कमरों का लोकार्पण

हिम्मत न हारते हुए मीनू सेठी एवं मोहल्ला निवासियों ने आपसी सहयोग कर कमरों का निर्माण करवाया और उनको स्कूल के प्रिंसीपल और स्टॉफ को सौंपा गया। इस मौक पर स्कूल की प्रथम दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस मौके पर मीनू सेठी ने बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के निर्माण में सहयोग करने वाले मोहल्ला निवासियों एवं नगर निवासियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर फतेहगढ़ के बेटे इंजी. अरुण कुमार चीफ इंजीनियर पी.डब्लयू.डी. को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने राष्ट्र प्रेम के गीत गाए। मीनू सेठी ने कहा कि शिक्षा इंसान की मूलभूत जरुरत है और एक शिक्षित नागरिक ही राष्ट्र के विकास में सकारात्मक योगदान डाल सकता है और शिक्षा लेने का अधिकार सभी को है।

उन्होंने प्रिंसीपल प्रेम कुमार, नीतू एवं समस्त स्टॉफ का धन्यवाद किया और उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर विनोद सैनी, विनय सैनी, प्रो. विजय कुमार, राजेश सैनी, प्रेम, जिंदू सैनी, राजा सैनी, राकेश कुमार, रोहित जौली, अमन, अजीत सैनी, कुलविंदर, तरविंदर, पवन, पवन, अमनदीप, रक्षा शर्मा, विक्रम पटियाल, सेठ मनीश गुप्ता, कांता सोढी, गुरदेव सैनी, रणजीत कुार, अनिल चोपड़ा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोहल्ला निवासी शिंगारा सिंह, गुरप्रीत सैनी, चंचला देवी, रजिंदर सैनी, एस.डी. सैनी, दर्शन कौर, डा. बृज भूषण, बृजन मोहन, कमलजीत, मोहन बिल्ला, दिनेश, पवन, सुरिंदर कुमार, कुलविंदर, जोगिंदर, हरविंदर, अनूप, कुलदीप, परमजीत, ओंकार, गोल्डी, सुभाष, अनुज, पूजा सेठ, सरोज आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here