गिलजियां ने बुढीपिंड पंचायत घर का किया उदघाटन

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। बीते दिन गांव बुढीपिंड में हुए एक समागम दौरान मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार तथा हल्का विधायक संगत सिंह गिलजियां ने नवनिर्मित पंचायत घर का उदघाटन कर गांव निवासियों के सपुर्द किया। सरपंच दविंदरजीत सिंह के नेतृत्व में लगभग 15 लाख रूपए की लागत से बने पंचायत घर का उदघाटन करते मुख्यातिथि संगत सिंह गिलजियां ने कहा कि हलके के समूह गांवों का सर्वपक्षीय विकास के लिए ग्रांट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

Advertisements

उन्होंने बुढीपिन्ड के विकास के लिए अधूरे पड़े अन्य कार्यों को पूरा करने के लिए और भी ग्रांट देने का भरोसा दिया । इस दौरान पंचायत की ओर से विधायक गिलजीआं की ओर से शुरू किए गए मोबाइल हस्पताल की सेवा के लिए गिलजियां को सम्मानित किया गया।

इस दौरान जिला परिषद् सदस्य रविंदरपाल सिंह गोरा, चेयरमैन जरनैल जाजा, दमनदीप सिंह बिल्ला, दलजीत सिंह गिलजियां, मनी शहबाज़पुर, सिमरन सैनी, रिंकू जाजा, योग राज, कुलवंत कौर, ममता, गुरनाम सिंह, अजमेर सिंह, डा. शरणजीत सिंह, यशपाल वर्मा, मास्टर मलकीत सिंह, सतनाम सत्ती, नरेश कुमार, परमजीत सिंह, शामलाल, संदीप सिंह चौहान, मंटू बैंचा, अमरजीत सिंह, बलविंदर सिंह, अनिल पिंका आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here