मंडियाल डैंटल अस्पताल ने मंडियाला स्कूल में लगाया दांतों की जांच का कैंप, बच्चों को किया जागरुक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मंडियाल डैंटल अस्पताल की तरफ से सरकारी हाई स्कूल मंडियाला में दांतों की संभाल संबंधी एक दिवसीय जांच शिविर लगाया गया। स्कूल की मुख्य अध्यापिका स्वतंत्रता कुमारी की अगुवाई में लगाए गए कैंप में डा. जे.एस. मंडियाल व उनकी टीम ने 105 विद्यार्थियों के दांतों की जांच की और उन्हें तंदरुस्त रखने के टिप्स दिए। समस्त विद्यार्थियों की सेहत एवं दांतों की संभाल संबंधी उनकी जागरुकता को जांचने के लिए उनसे आम सवाल भी पूछे गए तथा सही जवाब देने वाले बच्चों को डा. मंडियाल ने नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी किया।

Advertisements

बच्चों को दांतों की संभाल संबंधी जानकारी देते हुए डा. मंडियाल ने उन्हें दांतों को चिपकने एवं मीठी चीजों से परहेज करने की प्रेरणा दी तथा संतुलित भोजन खाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि फास्ट फूड से शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है तथा हमें हमेशा घर का बना खाना ही खाना चाहिए। इस अवसर पर डा. दीक्षा ने बच्चों को सही ढंग से ब्रश करने तथा खाने के बाद दांतों को साफ करने के प्रति जागरुक किया। स्कूल की मुख्य अध्यापिका स्वतंत्रता कुमारी ने डा. मंडियाल व उनकी टीम का धन्यवाद किया और उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसे कैंप बच्चों को उनकी सेहत के प्रति सुचेत करते हैं। इस अवसर पर अध्यापिका राकेश रानी, मिस सोनिया व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here