प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजौरी पहुंच जवानों के साथ मनाई दीपावली

परिवार के पास आया हूं, पीओके की कसक मेरे अंदर है: प्रधानमंत्री मोदी

जम्मू/राजौरी(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर के आधीन राजौरी सीमावर्ती क्षेत्र में सेना के जवानों के बीच हालऑफफेम पहुंचे।

Advertisements

इस दौरान पीएम मोदी ने वहां जवानों को भारत माता के जयघोष के साथ मिठाई खिलाईं और दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इसके बाद पीएम मोदी ने जवानों के शौर्य को याद करते हुए पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। कहा त्योहार मनाने अपने परिवार वालों के पास आया हूं। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की कसक मेरे अंदर हैं।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पाकिस्तान ने हमसे जम्मू-कश्मीर छीनने के कईं षडय़ंत्र रचे लेकिन हमारे सैनिकों ने उसके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने अवैध रूप से कश्मीर के एक हिस्से पर कब्जा कर रखा है, जिसकी कसक मेरे अंदर है। पीएम मोदी दीपावली का त्योहार मनाने के लिए राजौरी में सेना मुख्यालय पहुंचे और उन्हें अचानक अपने बीच पाकर जवानों में काफी उत्साह देखा गया। मोदी ने जवानों के बीच जा कर भारत माता के जयघोष लगाने के उपरांत दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए जवानों का खुद अपने हाथों से मुंह मीठा करवाया।

..लेकिन पाकिस्तान ने भारत की पीठ पर खंजर घोंपने की कोशिश की

उन्होंने जवानों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई और देश की सुरक्षा में अदम्य साहस दिखाने पर देशवासियों की तरफ से आभार जताया। पीएम मोदी ने उस दिन कश्मीर का दौरा किया जब सेना ‘इन्फेंट्री डे’ मना रही है। उन्होंने पैदल सेना के शौर्य को याद करते हुए कहा, आजादी के बाद जब दोनों देश अलग हुए, तो हमने पाकिस्तान से कहा कि वह अपनी राह चले और हम अपनी राह, लेकिन पाकिस्तान ने भारत की पीठ पर खंजर घोंपने की कोशिश की।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि उसने कश्मीर पर कब्जे के लिए षडयंत्र रचा, लेकिन हमारी पैदल सेना ने पाक के मंसूबों को चकनाचूर कर दिया। जम्मू-कश्मीर आज भारत का हिस्सा है, लेकिन कश्मीर का कुछ हिस्सा पाक के पास चला गया, जिसकी कसक हमारे दिलों में है।

– पीएम मोदी ने बड़े फैसले करने का श्रेय जवानों को दिया

मोदी ने कहा कि जवानों के पराक्रम के कारण ही उनकी सरकार वे बड़े फैसले कर पाई है जो असंभव माने जाते थे। मोदी एलओसी पर तैनात सैनिकों के साथ बातचीत करने के लिए सीधे सेना ब्रिगेड मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत भी थे। सेना की जैकेट पहने मोदी ने जवानों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और मिठाइयां बांटीं। मोदी करीब दो घंटे तक जहां रहे और सीमावर्ती क्षेत्र व नियंत्रण रेखा (एलओसी) की सुरक्षा में लगे जवानों से बातचीत की।

करीब एक हजार जवानों की मौजूदगी में मोदी ने कहा कि भारतीय रक्षा बलों के पराक्रम के कारण ही यह संभव हो पाया कि केंद्र सरकार ने वो निर्णय लिए जो असंभव माने जाते थे। उनका इशारा सीमा के उस पार की गई सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट एयर स्ट्राइक और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के विशेष दर्जे वाले प्रावधान को हटाने से जुड़े फैसले की ओर था। इस दौरान जवानों में भी एचानक से प्रधानमंत्री मोदी का उनके बीच आना और उनके साथ दीपावली मनाने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here