12 से 14 नवंबर को गांव कंधाला जट्टां में होंगे बाबा बिशन सिंह यादगारी कबड्डी मुकाबले

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। गांव कंधाला जट्टां में बाबा बिशन सिंह यादगारी वार्षिक कबड्डी कप 12 से 14 नवंबर तक करवाया जा रहा है। दोआबा इलाके के सबसे बड़े कबड्डी कप में गिना जाने वाला तथा अग्रणी इस कबड्डी कप संबंधी प्रबंधकों ने प्रोग्रामपत्र तथा पोस्टर जारी किया। इस दौरान मुख्य प्रबंधक दलजीत सिंह धालीवाल ने बताया कि 12 नवंबर को 55 से 65 किलो भार वर्ग के मुकाबले करवाए जाएंगे।

Advertisements

उन्होंने बताया कि 13 नवंबर को गांव स्तरीय मुकाबले होंगे, जबकि 14 नवंबर को पंजाब की चोटी की कबड्डी क्लबों के मुकाबले होंगे। जिसमे विजेता टीम को एक लाख रूपए तथा उपविजेता टीम को 72 हज़ार का इनाम दिया जाएगा। कबड्डी कप के दौरान पाकिस्तान के छोटी के कबड्डी के खिलाड़ी भी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। प्रबंधकों की ओर से जाफी व रेडरों को मोटरसाइकलों से नवाज़ा जाएगा।

इस अवसर पर अवतार सिंह, महंगा सिंह, सूबेदार गुरमेल सिंह, परमजीत सिंह, मनदीप सिंह, मन्ना दारा, जसवीर सिंह शीरा, पंडित नरेश कुमार, इंदरजीत, राजा, मंजीत, लाला भूपिंदर सिंह, चंदन लाडा, सीरा, बिल्ला गामा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here