दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

08BGMYSORE_001__2236234f-वाहन के समक्ष आवारा पशु आने से हुए हादसे, सरकार के पास आवार पशुओं की समस्या से निपटने के लिए नहीं है ठोस योजना-
होशियारपुर, 3 सितंबर: आवारा पशुओं पर लगाम लगाने और कैटल पाउंड बनाने को लेकर सरकार द्वारा यूं तो कई दावे किए जा रहे हैं, मगर इस बढ़ती समस्या को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर दिखाई नहीं दे रही है। इसके चलते आए दिन जहां आवारा जानवर वहीं आम लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। इसके चलते कई कीमती जानें दम तोड़ रही हैं। मगर इस समस्या के स्थायी हल के लिए कोई ठोस नीति के तहत कार्य न किए जाने के चलते सड़कों पर चलना दूभर बना हुआ है। आवारा पशुओं की समस्या के चलते आज वीरवार को माहिलपुर के नजदीकी इलाकों में अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार रोहित कुमार पुत्र अश्विनी कुमार निवासी जेजों दोआबा अपने दोस्त तेजिंदर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी मेहमोवाल कलां के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर माहिलपुर से जेजों दोआबा जा रहे थे कि जब वह गांव चक्क नरियाल के समीप पहुंचे तो उनके सामने एक आवारा पशु आने से वे उसके साथ टकरा गए और सड़क पर गिर गए। इससे रोहित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तेजिंदर को घायल अवस्था में तुरंत अस्पताल लाया गया, जहां घावों की तांव न सहते हुए उसने भी दम तोड़ दिया। एक अन्य घटना में केहर सिंह पुत्र राम सिंह निवासी लंगेरी अपने स्कूटर पर सैला खुर्द से अपने गांव की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह गांव टुटोमजारा के पुलस के समीप पहुंचा तो उसके समक्ष एक आवारा गाय आ गई और इससे पहले की वह कुछ समझा पाता उसकी उससे टक्कर हो गई। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उक्त घटनाओं से मृतकों के पारिवरिक सदस्यों के साथ-साथ गांव व आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here