डेरा बाबा चरण शाह में कीर्तन दरबार 3 नवंबर को

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित श्री गुरूनानक देव जी की शिक्षाओं को समर्पित कीर्तन 3 नवंबर को कीर्तन दरबार का आयोजन डेरा बाबा चरणशाह बहादुरपुर में करवाया जा रहा है। इस समागम संबंधी जानकारी देते हुए महंत रमिंदर दास जी ने बताया कि 3 नवंबर दिन रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कीर्तन दरबार संबंधी 1 नवंबर से श्री आखण्ड साहिब जी का पाठ रखावाया गया है जिसका भोग 3 नवंबर को सुबह 11 बजे डाला जाएगा तथा जिसके उपरांत 3 बजे तक कीर्तन दरबार लगाया जाएगा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर अमर सिंह नूर ढाडी जत्था, भाई गुरमुख सिंह, सुखमनी साहिब सोसायटी डेरा बाबा चरणशाह आदि जत्थे पहुंचकर कीर्तन करेंगे। उन्होंनें कहा कि संगतों के लिए गुरू का लंगर भी अटूट लगाया जाएगा। इस मौके पर महंत रमिदर दास जी ने कहा कि बहुत ही उत्साह एवं श्रद्धा के साथ कीर्तन दरबार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उच्च कोटी के विद्वान, संत महापुरूष तथा कीर्तनी जत्थे पहुंचकर गुरू नानक देव जी की शिक्षाओं से अवगत करवाएंगे तथा संगतों को गुरूवाणी के साथ जोड़ेंगे। इस मौके पर उन्होंने समस्त शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में अपने परिवार व साथियों सहित इस दरबार में शआमिल होकर गुरू घर का आशीर्वाद प्राप्त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here