युवराज ठाकुर ने इंटरनैशनल कराटे प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। 1 से 3 नवंबर तक जालंधर में आयोजित हुई इंटरनैशनल ओकनावा गोजू-रयू ओपन कराटे-डू चैंपियनशिप में 7 वर्ष के युवराज ठाकुर पुत्र सुरजीत सिंह (डी.पी. नारू नंगल स्कूल) ने अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है। थे। होशियारपुर में कोच इंद्रमोहन से ट्रेनिंग ले रहे युवराज ठाकुर ने इंडियन मार्शलार्ट एसोसिएशन की ओर से जालंधर के लीली रिसोर्ट में आयोजित हुई प्रतियोगिता में भाग लिया।

Advertisements

-भुवेश व काव्या ने स्वर्ण और हरलीन कौर ने जमाया कांस्य पदक पर कब्जा

जिसमें भारत, इंग्लैंड, उज़्बेकिस्तान, सिंगापुर, मलेशिया, नेपाल, श्रीलंका के अलावा बंगलादेश के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अपनी मेहनत का लोहा मनवाते हुए 13 आयु वर्ष में भुवेश सैनी, होशियारपुर के 7 वर्ष के युवराज ठाकुर व काव्या शर्मा ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने माता-पिता, कोच इंद्रमोहन, अपने देश व राज्य का नाम रोशन किया है। इसी कड़ी में अंडर-11 में हरलीन कौर ने कांस्य पदक हासिल किए।

इस दौरान उपस्थित गणमान्यों ने विजेता बच्चों को मैडल देकर प्रोत्साहित किया तथा इसी तरह कड़ी मेहनत से आगे बढ़ते रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर अभिषेक ठाकुर, महागुरू के.अनंथन आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here