सेहत विभाग की टीम ने दी रेस्तरों में दस्तक, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का ध्यान रखने की दी चेतावनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। फूड कमिशनर काहन सिंह पन्नू के निर्देशों पर एवं सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह की अगुवाई में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुरिंदर सिंह व उनके सहयोग राम लुभाया ने टीम सहित शहर के अलग-अलग रेस्तरों में दबिश देकर लोगों से खिलवाड़़ करने वाली खाद्य वस्तुएं नष्ट करवाईं। इस दौरान डा. सुरिंदर सिंह ने रेस्तरों मालिकों को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में किसी भी रेस्तरों में कोई कमी पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा।

Advertisements

उन्होंने रेस्तरों मालिकों एवं कर्मियों को हिदायत की कि वे किसी भी तरह का खाना बनाते समय हाथों पर गल्वज़ व सिर पर टोपी जरुर पहने व मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं। इसके अलावा सब्जियां, फ्रूट व अन्य खाद्य सामग्री उच्च गुणवत्ता वाली एवं साफ सुथरी प्रयोग में लाई जाए। उन्होंने कहा कि शहर निवासियों की सेहत के साथ खिलवाड़ बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डा. सुरिंदर सिंह ने शहर निवासियों से अपील की कि वे भी किसी रेस्तरो, रेहड़ी व होटल आदि में जाएं तो खाने की गुणवत्ता का जरुर ध्यान रखें और किसी भी तरह की समस्या आने पर रेस्तरों व होटल मालिक के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को जरुर सूचित करें ताकि सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर कार्यवाही की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here