आम आदमी पार्टी सरकार आने पर प्रापर्टी टैक्स करेगी माफ: परमजीत सचदेवा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार आने पर प्रापर्टी टैक्स माफ किया जाएगा ताकि लोग अपने घरों में बिना किसी खौफ और डर के रह सकें तथा लंबे समय से बंद पड़ा प्रापर्टी के काम में तेजी लाई जा सके। इससे जहां रोजगार के अवसर पैदा होंगे वहीं कारोबार बढऩे से प्रदेश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। उक्त जानकारी आम आदमी पार्टी उम्मीदवार परमजीत सचदेवा ने आप द्वारा जारी चुनाव घोषणा पत्र में घोषित राहत संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए दी। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा प्रापर्टी टैक्स लगाकर प्रदेश की जनता को अपने ही घरों व दुकानों में किरायेदार बनाकर रख दिया है तथा इससे कारोबार औंधे मुंह गिरा। इसके चलते प्रदेश की महंगाई से तंग जनता पर और आर्थिक बोझ पडऩे से दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल बना हुआ है। प्रापर्टी के साथ बहुत सारे कार्य जुड़े होते हैं इसलिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने प्रदेश की त्रस्त जनता को राहत देने के लिए इतनी बड़ी घोषणा की है जिसे सरकार बनते ही लागू कर दिया जाएगा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here