हाईट्स अकादमी में आयोजित हुई गणित वर्कशॉप, विशेषज्ञों ने दिए टिप्स

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। प्रो. तरसेम महाजन हाईट्स अकादमी में आज 15 नवंबर को गणित विशेषज्ञ रविंदर कौर ने गणित विषय की वर्कशाप लगाई, जिसमें विद्यार्थियों व अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। गणित विशेषज्ञ ने विद्यार्थियों को मुश्किल सवालों के आसान तरीके से हल करना व एक ही सवाल को अलग-अलग तरीके से हल करने के लिए बेहतरीन टिप्स दिए।

Advertisements

वर्कशाप में विद्यार्थियों को बताया गया कि गणित को रोजाना जिंदगी में किस प्रकार लागू करना है जिससे गणित को मुश्किल मानने वाले इसे आसानी से हल कर पाएं। इस मौके पर रविंदर कौर द्वारा समझाए समाधानों को जानने उपरांत सभी विद्यार्थियों में उत्साह नजर आया।

इस दौरान विशेषज्ञ द्वारा परीक्षा में भी अच्छा परिणाम लाने के लिए टिप्स दिए गए। प्रो. महाजन ने बताया कि इस तरह की शैक्षणिक वर्कशापों से विद्यार्थियों को एक्सपोजर मिलता है व अकादमी में शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर बढ़ाने के लिए समय-समय पर इस तरह की वर्कशापों व सैमीनारों का आयोजन किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here