पश्चिमी हिमालय में ऋषि परंपरा पर पढ़े जाएँगे शोधपत्र

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में ऋषि परंपरा विषय पर 2 दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी हमीरपुर जिला के नेरी स्थित ठाकुर जगदेव चंद स्मृति संस्थान में 23 नवंबर से आरम्भ होगी। कार्यक्रम ठाकुर जगदेव चंद स्मृति संस्थान नेरी व हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला के संयुक्त तत्वाधान में होगा।

Advertisements

23 नवंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे शुभारंभ

2 दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित महामाहोपाध्याय आचार्य केशव शर्मा करेंगे जबकि महंत सूर्यनाथ एवं प्रोफ़ेसर कुमार रत्नम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति के संयोजक डा. ओमदत्त सरोच ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि संगोष्ठी में 100 से अधिक विद्वान व शोधार्थी अपना शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में समाज के समक्ष पेश आ रही समस्याओं का निराकरण ऋषि परंपरा के माध्यम से ही संभव है। उन्होंने कहा कि ऋषि परंपरा अत्यंत संयमित थी। उन्होंने कहा कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र ऋषि मुनियों की तपोस्थली एवं कर्मस्थली रही है। उन्होंने बताया कि ऋषि मनु की नगरी मनाली, ऋषि जमदगऩी की तपोस्थली मलाणा, दुर्वाशा ऋषि से सम्बंधित जुखाला, धौम्य ऋषि की भूमि ध्यूँसर मंदिर, ऋषि शुकदेव की तपोस्थली सुक़ेत तथा ऋषि व्यास की तपोस्थली बिलासपुर हमारी ऋषि परंपरा की गवाह हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here