सेंट सोल्जर की छात्राओं ने गिद्धे में अपने हुनर का किया शानदार प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड तथा लक्ष्मी एन्क्लेव होशियारपुर की छात्राओं ने गिद्धे के मुकाबले में पहला तथा तीसरा स्थान ओर सोलो लोक-गीत मुकाबले में भी तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए आपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।

Advertisements

स्कूल प्रिंसिपल उर्मिल सूद तथा सुशील सैनी ने बताया कि सतयुग दर्शन संगीत अकादमी की ओर से डी.ए.वी. कालेज होशियारपुर में करवाए गए 13वें संगीत तथा डांस मुकाबलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए संस्था के साथ-साथ अपना तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।

प्रिंसिपल सूद तथा सैनी ने बताया कि उनकी गिद्धे की टीम की छात्राओं नवप्रीत, रितिका, गुरलीन, नवजोत, रमनदीप, प्रभलीन, बानी, सहजप्रीत, सुखप्रीत, आंचल, लवलीन, दीया, अवनीत, बंशिका, निकिता, मेघा, जसमीन, पलक, कशिश तथा प्रिया ओर लोक-गीत मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहे छात्र अनमोल को स्कूल पहुंचने पर बधाई दी ओर आगे भी ऐसे ही उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ने इन छात्राओं को अच्छी पेशकारी के लिए तैयारी करवाने वाले अध्यापिका ज्योति, सरबजीत कौर, मनप्रीत कौर तथा अध्यापक कर्मजीत सिंह को भी बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here