कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने मृतक देह संस्कार उपरांत शोकाग्रस्त परिवार को घर छोडऩे के लिए बैस्टी वैन मंडल को सौंपी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने 13 लाख रुपए की लागत वाली बैस्टी वैन, श्रीराम चरित मानस प्रचार मंडल को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से भेंट की। श्री राम भवन चांद नगर बहादुरपुर में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा द्वारा वैस्टी वैन मंडल को भेंट की गई। जिसके लिए संस्था एवं शहर निवासियों ने श्री अरोड़ा का आभार व्यक्त किया।

Advertisements

गौरतलब है कि कुछ समय पहले शहर की समाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को आह्वान किया गया था कि शमशान घाट जाने के लिए मंडल द्वारा शव वाहन तो उपलब्ध हो जाती है तथा शोकाग्रस्त परिवार के कुछ सदस्य तो जाते समय मृतकदेह वाली गाड़ी (शव वाहन) में बैठकर चले जाते हैं, परंतु वापसी पर घर वालों तथा नजदीकी रिश्तेदारों को वापिस आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए अगर कोई ऐसा व्यवस्था हो कि शव वाहन के साथ एक गाड़ी का प्रबंध किया जाए तो शव वाहन के साथ जाए और शोकाग्रस्त परिवार के सदस्यों को शिवपुरी तक पहुंचाने एवं वापिस घर छोडऩे की व्यवस्था हो सके। इस बात को मुख्य रखते हुए श्री अरोड़ा ने उद्योग विभाग में उपलब्ध सी.एस.आर. फंड में से स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से मंडल को बैस्टी वैन (15 लोगों के बैठने की क्षमता वाली ए.सी. गाड़ी) समर्पित की, जो शव वाहन के साथ चलेगी और शमशान घाट में संस्कार विधि संपन्न होने उपरांत घर वालों को वापिस घर छोडकऱ आएगी। समारोह की अध्यक्षता डेरा बाबा चरणशाह बहादुरपुर महंत रमिंदर दास जी, स्वामी पुष्पिंदर, इंटरनैशनल फेस रीडर लक्की स्वामी, मंडल के प्रधान हरीश सैनी एवं चेयरमैन जगदीश पटियाल ने की।

दो दशक से मानवता की सेवा को समर्पित है श्री राम चरित मानस प्रचार मंडल: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

समारोह में उपस्थिति को संबोधित करते हुए श्री अरोड़ा ने कहा कि वैस्टी वैन को चलाने की जिम्मेवारी मंडल को इसलिए दी गई है क्योंकि मंडल की ओर से विगत दो दशकों से मृतकदेह को शमशान घाट पहुंचाने के लिए शव वाहन बिना किसी भेदभाव से उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंडल द्वारा मृतक देह को कुछ समय घर में रखने के लिए रैफ्रिजरेटर उपलब्ध करवाकर पुण्य का काम किया जा रहा है। श्री अरोड़ा ने कहा कि श्री राम चरित मानस प्रचार मंडल मानवता की सेवा को पूरी तरह से समर्पित संस्था है तथा जीवन परयंत ही नहीं बल्कि जीवन के बाद भी परिवार का साथ देकर संस्था द्वारा जो मील का पत्थर साबित किया जा रहा है उसके लिए हम सभी इसके ऋणि रहेंगे। उन्होंने संस्था को अपनी तरफ से भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया।

मंच संचालन की भूमिका राकेश भल्ला द्वारा बाखूबी निभाई और मेहमानों का स्वागत किया। बैस्टी वैन की चाबिया संत समाज द्वारा मोहन लाल पहलवान, ब्रह्म शंकर जिम्पा, प्रवीण सैनी, नीति तलवाड़ पार्षदों को सौंपी गईं, जिन्होंने यह जिम्मेदारी मंडल को प्रदान की।

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता डा. अजय बग्गा ने मंडल द्वारा की जा रही धार्मिंक एवं सामाजिक गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मानवता की सेवा ही ईश्वार की सच्ची आराधना है। उन्होंने कहा कि जो संस्था एवं समाजसेवी मृतकदेह के संस्कार में सहयोग करते है उनके ऊपर भगवान की विशेष कृपा सदैव बनी रहती है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पुलिस लाईन अस्पताल के इंचार्ज डा. लखवीर सिंह, डिप्टी मैडिकल कमिशनर डा. सतपाल गोजरा, सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार, एस.एम.ओ. डा. बलदेव सिंह, पूर्व जिला सेहत अधिकारी डा. एस.के. शर्मा व कामरेड संदीप शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए।

इस अवसर पर विश्व हिन्दु परिषद के रविंदर अग्रवाल, ब्रह्मण सभा तथा सनातन धर्म सभा से कमलेश शर्मा, विनोद शर्मा, सोनू जोशी, श्री शिवरात्रि एवं उत्सव कमेटी के प्रधान हरीश खोसला, गंभीर शर्मा, पितावर शर्मा, भारतीय महावीर दल से कृष्ण गोपाल आनंद, श्री हिन्दु गौरक्षणी सभा के प्रधान विनोद कपूर, महामंत्री विजय अग्रवाल, परमो धर्म सेवा से एडवोकेट संदीप, मोहनानंद संकीर्तन मंडल के प्रधान दलीप कुमार बिल्ला, राकेश कुमार, कांग्रेस शहरी अध्यक्ष मुकेश डावर मिंटू, शिरोमणी अकाली दल (बादल) के इंद्रजीत सिंह सचदेवा, लायन श्याम नरूला, एडवोकेट यशपाल पिपलानी, कांग्रेसी नेता एडवोकेट नवीन जैरथ, सेठ शादी लाल, भारत-तिब्बत सहयोग मंच से प्रो. पूजा वशिष्ट, गुलशन राय, प्रतीक अरोड़ा, दीपक पुरी, सी.पी.आई. के कामरेड नच्छतर पाल सिंह, वैष्णो देवी धाम से महिंदरपाल गुप्ता, प्रधान शाम लाल, श्री बांके बिहारी सेवा मंडल वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान दीपक शारदा, संरक्षक नंबरदार रघुवीर बंटी, नरिंदर कुमार (नीटू), पवन नागपाल, नरेश सैनी, पंडित काका, राजिंदर बिग, पंडित विश्वामित्र, जोगिंदर पाल कश्यप, सुनील प्रिय, अश्विनी चोपड़ा, सुरिंदर ओहरी, रमन वर्मा, रविंदर शर्मा, तिलक राज वर्मा, बलदेव सिंह, नरोत्तम शर्मा, मास्टर निहाल चंद, राजीव सोनी, जे.के. शर्मा, तरुण कैंथ, रमन खन्ना, बलवीर कुमार, सुभाष रामपाल, साहिल, राज कुमार सैनी, सुरिंदर लक्की, राजेश तनेजा, मनी सिद्धू, पंडित लक्षमी नारायण, महेश कुमार मोनू सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here