चिल्ड्रन साईंस कांग्रेस मुकाबलों में 14 जूनियर व 24 सीनियर स्कूलों ने लिया भाग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस 2019 का आयोजन सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोहाल में प्रिंसिपल इंदिरा रानी की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। जबकि उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखविंदर सिंह तथा राकेश कुमार विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में जूनियर स्तर के मुकाबलों में 14 स्कूलों की टीमों ने तथा सीनियर वर्ग में 24 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल ने कहा कि आज के विद्यार्थी ही आने वाले साइंटिस्ट हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में हर चीज को साइंस की कसौटी पर परखा जाता है।

Advertisements

आज के बच्चे करके सीखने में अधिक दिलचस्पी लेते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि इस बार पहले के मुकाबले अधिक स्कूलों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके लिए उन्होंने उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखविंदर सिंह की सराहना की। मुकाबलों में जूनियर वर्ग में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कमाही देवी, श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल होशियारपुर तथा सरकारी हाई स्कूल आदमवाल की टीम सर्वश्रेष्ठ तीन टीमें चुनी गई। जबकि सीनियर वर्ग के मुकाबलों में दशमेश पब्लिक स्कूल मुकेरिया, श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल होशियारपुर तथा चौधरी बलवीर सिंह पब्लिक स्कूल सर्वश्रेष्ठ तीन टीमें चुनी गई।

विजेता सर्वश्रेष्ठ तीन तीन टीमें 28 नवंबर को पुष्पा गुजराल साइंस सिटी में होने वाले प्रदेश स्तरीय मुकाबलों में भाग लेगी। इस मौके पर प्रिंसिपल इंदिरा रानी, अशोक कालिया, लेक्चरर संदीप कुमार सूद, लेक्चरर लवजिंदर सिंह, नरेश वशिष्ठ, पूनम विरदी, रछपाल सिंह, जसप्रीत कौर सहित निर्णायक मंडल में शामिल प्रिंसिपल हरकमल सिंह तथा प्रिंसिपल रविंदर सिंह, रोहन मोदगिल, मदन वीरा तथा जगदीप कौर आदि भी उपस्थित थे। टाइम कीपर की भूमिका राजीव कुमार तथा कमलदीप कौर ने निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here