मैरीगोल्ड स्कूल में लगाया बच्चों के दांतों का चैकअप कैंप

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल टैगोर नगर में प्रिंसिपल रुपिंदर कौर की अगुमाई में दांतों का चैकअप कैंप लगाया गया। इस मौके पर डा. नवनीत सैनी, डा. बलजीत कौर व डा. सवपरिंदर कौर ने बच्चों के दांतों की जांच की।

Advertisements

इस मौके पर डाक्टरों की टीम ने बच्चों को दांतों की अच्छी तरह से देखभाल करने के लिए टिप्स भी दिए। उन्होंने बच्चों को अवगत करवाया कि ज्यादा मीठा खा लेने से भी दांतों को कीड़े लग जाते हैं तथा दांतों में सडऩ हो जाती है।

उन्होंने बताया कि हमें दिन में सुबह और रात 2 बार ब्रश करके अपने दांतों को साफ रखना चाहिए। इस दौरान बच्चों के क्विज मुकाबले भी करवाए गए, जिसमें पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बोलते हुए प्रिंसिपल रुपिंदर कौर ने कहा कि बच्चों को फास्ट फूड भी कम खाना चाहिए क्योंकि फास्ट फूड हमारे दांतों को नुक्सान पहुंचाता है। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थी व स्कूल स्टाफ उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here