नाजायज माइनिंग के मामले में ट्रैक्टर-ट्राली सहित कबीरपुर का जीता काबू

हरियाना(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। थाना हरियाना पुलिस ने नाजायज माईनिंग करने के आरोप में एक व्यक्ति को रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली सहित गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डी.एस.पी. साहिब द्वारा गैर कानूनी माईनिंग को नकेल डालने के लिए सख्ती के साथ चलाई मुहिम और इंस्पैक्टर दिलबाग सिंह थाना हरियाना की निगरानी तहत 4 दिसंबर 2019 को ए.एस.आई. बूटा सिंह को गुप्त सूचना मिली कि हरजीत सिंह उर्फ जीता पुत्र बलवीर सिंह निवासी कबीरपुर शेखा थाना हरियाना गैर कानूनी रेत की निकासी ट्रैक्टर मार्का महिंद्रा सोनालीका डी.आई-60 पर कर रहा है।

Advertisements

जिस पर इंस्पैक्टर दिलबाग सिंह मुख्य अधिकारी थाना हरियाना की हिदायत पर ए.एस.आई. बूटा सिंह ने पुलिस पार्टी सहित मौके पर रेड की जहां पर हरजीत सिंह उर्फ जीता को ट्रैक्टर और रेत से लदी ट्राली सहित काबू किया गया। जिस संबंधी माईनिंग विभाग को सूचना देने पर इंस्पैक्टर हरमिंदरपाल जे.ई. कम माइनिंग अधिकारी होशियारपुर ने मौके पर आकर ट्रैक्टर-ट्राली चैक की जिसमें कोई भी लीगल दस्तावेज नहीं मिले जो इंस्पैक्टर हरमिंदरपाल द्वारा हरजीत सिंह उर्फ जीता पुत्र बलबीर सिंह निवासी कबीरपुर शेखा थाना हरियाना के खिलाफ माइनिंग मिनरल एक्ट की धारा 21(1) तहत कार्रवाई करने संबंधी लिखती शिकायत दी। जिस पर हरजीत सिंह उर्फ जीता के खिलाफ मुकदमा नं 135 के तहत माइनिंग मिनरल एक्ट की धारा 21(1) थाना हरियाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here