गांव अब्दुल्लापुर में बैंक ने वितीय साक्षरता कैंप लगाया

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। नाबार्ड होशियारपुर व द सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के एम.डी अमनप्रीत सिंह बराड़ के दिशा निर्देश पर बैंक की शाखा में मियानी अफगाना की ओर से बेट क्षेत्र के पिछड़े गांव अब्दुल्लापुर में वित्तीय साक्षरता कैंप लगाया गया। जिसमें ब्रांच मैनेजर दिलबाग सिंह सिद्धू ने लोगों को बैंक की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं व स्कीमों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर गांव वासियों को किसान क्रेडिट कार्ड ,रुपए कार्ड इंटरेस्ट सब्वेंशन स्कीम, कार्ड फ्रॉड प्रोटेक्शन, कारोबार बढ़ाने के लिए जीएलजी स्कीम, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना, प्रधानमंत्री सेविंग बीमा योजना, पेंशन संबंधी स्कीमों के साथ-साथ रोजगार के लिए सोलर पैनल स्कीम, ई रिक्शा, करंट अकाउंट, फसली कर्जा, सैलेरी लोन, पर्सनल लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन आदि के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई।

Advertisements

उन्होंने लोगों को बैंक की ओर से दी जाने वाली कर्ज स्कीमों की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक अमानते जमा करवाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान गांव अब्दुल्लापुर के सरपंच जसवंत सिंह, कुलदीप सिंह, सचिव मियानी मनिंदर सिंह, सचिव आलमपुर सतविंदर सिंह, सचिव बैंस अवान भजन सिंह, मुख्तियार सिंह काबल सिंह, बलराज सिंह व गांववासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here