श्रीमद्भगवत गीता के श्रवण से प्राप्त होती है मुक्ति: मोनिका कौशल

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज द्वारा संचालित युवा व प्रज्ञा मंडल द्वारा गीता जयंती को समर्पित ढोलबाहा में सप्ताहिक गायत्री यज्ञ किया गया तथा बेटे आर्यवीर के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। जिसमें दुलारी व सुदर्शन शर्मा ने मुख्य यजमान के रूप में पहुंचे। युवामण्डल के संयोजक गुजा साहू व योगाचार्य डा. तुलसी राम साहू ने कहा कि गीता, गंगा, गायत्री, गौ, गुरु ये पांच हमारे जीवन का त्राण कर पवित्रता की ओर ले जाने वाले हैं।

Advertisements

मोनिका कौशल ने बताया कि श्रीमद्भगवद् गीता हिंदुओं का पवित्र ग्रंथ है। यह विश्व का ऐसा ग्रंथ है जिसकी जयंती मनाई जाती है। गीता मनुष्य का परिचय जीवन की वास्तविकता से कराकर बिना स्वार्थ कर्म करने के लिए प्रेरित करती है गीता अज्ञान, दुख, मोह, क्रोध,काम और लोभ जैसी सांसारिक चीजों से मुक्ति का मार्ग बताती है इसके अध्ययन, श्रवण, मनन-चिंतन से जीवन में श्रेष्ठता का भाव आता है 700 श्लोक और 18 अध्याय है। इस अवसर पर ऊषा रानी शर्मा, आशु, किरण बाला, बिंदु, तृप्ता, सतीश कपिलदेव एवं निखिल साहू भी उपस्थिति रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here