टांडा में दो दिवसीय पंजाब स्टेट इनविटेशन बास्केटबाल टूर्नामैंट शुरू

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। टांडा यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब की ओर से माता संत कौर यादगारी वार्षिक स्टेट इनविटेशन बास्केटबाल टूर्नामेंट आज धूमधाम से शुरू हो गया। सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल टांडा में क्लब प्रधान पार्षद गुरसेवक मार्शल, कोच ब्रिज मोहन शर्मा, मणिपाल सिंह, सुखवीर सिंह, मनदीप सिंह, अमनदीप सिंह व वरिंदर पुंज के नेतृत्व में करवाए जा रहे इस टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए मुख्य मेहमान एस.पी परमिंदर सिंह हीर, राष्ट्रीय कोच हरजाप सिंह तथा प्रवासी पंजाबी खेल प्रमोटर भगत सिंह ने क्लब की ओर से खेल तथा खिलाडीओं को प्रोत्साहित करने के उपायों की भरपूर सराहना की।

Advertisements

पत्रकार मंच टांडा, लिटल किंगडम, सिल्वर ओक स्कूल टांडा तथा ब्रिटिश एक्सपर्ट शिक्षा संस्था के सहयोग से शुरू हुए इस टूर्नामेंट के प्रथम मैच में अंडर 19 साल के वर्ग के मुकाबलों में ग्रिफिन क्लब गढ़दीवाला ने ढोलनवाल को हराया। अन्य मुकाबलों में सेंट मैरी स्कूल टांडा ने अंबाला जट्टां को , टांडा ने कंधाला शेखां को हराया। ओपन के मुकाबलों में ग्रिफिऩ क्लब गढ़दीवाला ने बसी दौलत खां को हराया।

इस दौरान प्रबंधकों ने बताया कि दुसरे दिन पंजाब पुलिस, आर.सी.एफ, अमृतसर, बास्केटबाल अकाडमी मोहाली तथा टीमें आमने खेल का प्रदर्शन करेंगी। टूर्नामैंट के समापन मौके मुख्य मेहमान मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजीआं विजेता टीमों को इनाम भेंट करेंगे। इस मौके डाक्टर केवल सिंह, डाक्टर बलबीर सिंह, हैड मास्टर संतोख सिंह, कमांडेंट अजय कपिला, डीएसपी दसूहा अनिल भनोट, मनिंदर सिंह, जगजीवन जग्गी, पार्षद लखविंदर सिंह मुल्तानी, ठेकेदार नवदीप सिंह पन्नू, डा. सरदारी लाल, सुखवीर सिंह , पूर्व प्रधान देसराज डोगरा, गुरदीप सिंह रेलवे पुलिस, आशू वैद, अमनदीप ,सिंह परमिंदर सिंह, चरणजीत सिंह, गुरचरण सिंह, प्रदीप सैनी, जसपाल सिंह कंग, तजिंदर सिंह ढिल्लों, मनीपाल सिंह, बलराज महिंद्रू, मंजीत सिंह खालसा, सन्नी पंडित, गुरमिंदर सिंह, सूबेदार मेजर नरिंदर सिंह, बहादर सिंह, बौबी सैनी, परताप सिद्धू सैंडी मॉडल टाऊन, बिल्लू सैनी, लाडी वैद, मनदीप सिंह मोनू, धोनी, बनारसी लाल, बहादर सिंह, प्रदीप विरली, सोनू विरली, सरपंच रम्मी कालकट, डा.कुलदीप सिंह, चरणवीर सिंह, हरजोत सिंह, लोकेश वशिष्ट, चन्नी फ्रांस व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here