एस.जे.एस. इन्नोवेटिव स्कूल में बने इनोसेंट हार्ट जोन का सिंह साहिबान ने किया उदघाटन

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सरदार जगीर सिंह धारीवाल ट्रस्ट व एडवाइजरी बोर्ड की ओर से चलाई जा रही संस्था एसजेएस इनोवेटिव स्कूल में छोटे बच्चों के लिए नवीनतम टेक्नोलॉजी से बने प्ले विंग इनोसेंट हार्ट जोन का उद्घाटन सिख कौम के सत्कार्य पांच सिंह साहिबान की ओर से किया गया। ट्रस्ट की चेयर पर्सन सरदारनी गुरबख्श कौर धालीवाल के दिशा निर्देश पर प्रिंसिपल हरप्रीत कौर धालीवाल की अगुवाई में करवाए गए समागम में जपजी साहिब, चौपाई साहिब व आनंद साहिब का पाठ सिंह साहिब ज्ञानी मोहन सिंह मुख्य ग्रंथी सचखंड श्री दरबार साहिब अमृतसर व सिंह साहिब ज्ञानी जोगिंदर सिंह वेदांती पूर्व जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से किया गया। सिंह साहिब ज्ञानी चरण सिंह ग्रंथी सचखंड श्री दरबार साहिब अमृतसर की ओर से की गई अरदास के उपरांत पांच सिंह साहिबान ने नए बने ब्लॉक का उदघाटन किया। इस अवसर पर सिंह साहिब ज्ञानी गुरविंदर सिंह व सिंह साहिब ज्ञानी रावेल सिंह ग्रंथि सचखंड श्री दरबार साहिब अमृतसर विशेष रूप से शामिल हुए।

Advertisements

सिंह साहिबान की ओर से बच्चों के साथ विचार चर्चा की गई। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर सरदार हरचरण सिंह धालीवाल की ओर से आए हुए गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह संस्था के क्षेत्र में आदर्श शिक्षा के प्रसार के लिए प्रयत्नशील रहेग। स्टेज का संचालन बच्चों की ओर से किया गया। सेवानिवृत्त आइजी सरदार हरकमेश सिंह सिद्धू की ओर से सिंह साहिबान व गणमान्य शिक्षकों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर डायरेक्टर जसकीरत सिंह धालीवाल, अरविंदर सिंह धालीवाल, नरेंद्र सिंह धालीवाल, भुपेंद्र सिंह, डा. लवली राजधान, डा. राजन कुमार, बलजीत कौर, आरपी शरद आईएएस, कर्नल बलजीत सिंह संधू, केवल कृष्ण, अवतार सिंह धालीवाल, हरजिंदर सिंह ढिल्लों, कुलदीप सिंह हीर, दिलीप सिंह ढिल्लों आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here