60 लाख की ब्लड मनी देकर पंजाबी युवाओं को रिहा करवाएगा सरबत दा भला चैरीटेबल ट्रस्ट

Report: Sunil Lakha/Gurjit Sonu-
-पाकिस्तानी युवक की हत्या के मामले में दुबाई की जेल में फंजी की सजा पाने वाले युवाओं के लिए सरबत दा भला चैरीटेबल ट्रस्ट बना वरदान- ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डा. एस.पी.एस. ओबराये का आभार जताते नहीं थक रहे प्रभावित परिवार के सदस्य-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर की तहसील माहिलपुर के तहत पड़ते गांव हवेली के उस परिवार को आशा की किरण दिखाई देने लगी है जिनका बेटा पिछले साल से एक कत्ल के केस में दुबई की जेल में बंद है और उसे फांसी की सजा हो रखी है, इस युवक के साथ-साथ 10 अन्य युवाओं की रिहाई का रास्ता भी सरबत दा भला चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा इनकी मदद किए जाने से साफ होने लगा है। ट्रस्ट द्वारा इनकी रिहाई के लिए ब्लड मनी देने संबंधी पेशकश की है तथा इसके बारे में बनती कार्रवाई को अमल में लाना भी शुरु कर दिया गया है। यह समाचार हवेली गांव के चंद्रशेखर के घर पहुंचने पर उनकी खुशी का जहां कोई ठिकाना नहीं है वहीं वह नम आंखों से डा. ओबराये का आभार व्यक्त करते नहीं थक रहे। मदद किए जाने संबंधी ट्रस्ट के जिला प्रधान आज्ञापाल सिंह साहनी ने बताया कि ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डा. एस.पी. एस. ओबराये द्वारा पहले भी पंजाब ही नहीं बल्कि भारत के अन्य राज्यों व अन्य देशों से संबंधित बहुत सारे लोगों को ब्लड मनी देकर बचाया है और उन्हें उनके घरों तक पहुंचाया है। इसी कड़ी के तहत ट्रस्ट द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है तथा ब्लड मनी का सारा पैसा डा. एस.पी.एस. ओबराये जी द्वारा दिया जाएगा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here