कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने वार्ड नंबर 48 में सीवरेज पाइप डालने के कार्य की करवाई शुरुआत

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को स्वस्थ माहौल उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है। इसी लिए प्रदेश में मिशन तंदुरुस्त पंजाब व सरबत सेहत बीमा योजना जैसे प्रोग्रामों के माध्यम से लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। वे वार्ड नंबर 48 के साहिबजादा अजीत सिंह नगर में सीवरेज पाइप डालने के कार्य की शुरुआत के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इन दोनों योजनाओं का लाभ लेकर स्वस्थ जीवन शैली अपना रही है।

Advertisements

पंजाब सरकार लोगों को उपलब्ध करवा रही है स्वस्थ माहौल: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से शुरू की गई सरबत सेहत बीमा योजना जहां राज्य के लोगों को विभिन्न अस्पतालों में कैशलेस उपचार मुहैया करवा रही है। वहीं मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत लोगों को शुद्ध खान-पान व स्वच्छ वातावरण भी उपलब्ध करवाने का पूरा प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत जिले के 2 लाख 15 हजार 632 परिवार 5 लाख रुपए तक का कैशलैस इलाज करवा सकते हैं।

– कहा, मिशन तंदुरुस्त पंजाब व सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत स्वस्थ जीवन शैली अपना रहे हैं लोग

उन्होंने स्वास्थ विभाग को हिदायत की कि योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध किए अस्पतालों की लिस्ट स्वास्थ्य केंद्रों में लगाना सुनिश्चित किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सकें। इस अवसर पर पार्षद तीर्थ राम, सुनील कुमार, सतीश चाहल, छिंद पाल, जोगिंदर पाल, मास्टर सुभाष, मलकीत सिंह, गुणानंद, प्यारे लाल, हरदेव सिंह, परमिंदर सिंह, जसवीर, नीलम कुमारी, वंदना कुमारी, कुलविंदर कुमारी, कौशल्या कुमारी, जनक रानी, विनोद शर्मा, गोपाल टंडन, विकास कुमार, सुधीर कुमार, अमन कुमार, प्रिंस कुमार के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here