लोक इंकलाब मंच ने साहिबज़ादों की शहादत को प्रणाम करते हुए समाजसेवी संस्थाओं को किया सम्मानित

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। लोक इन्कलाब मंच ने चौहान पैलेस में आयोजित एक इजलास दौरान चारों साहिबज़ादों की शहादत को याद किया। इस मौके मंच की टीम के साथ-साथ समागम में शामिल हुईं विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने हक तथा सच पर चलने का प्रण लिया। बीते महीने सुल्तानपुर लोधी इलाके में आई बाढ़ के दौरान मंच के साथ मिल कर बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता करने का मिशन चलाने वाली संस्थाओं के सन्मान के लिए आयोजित इस समागम में बड़ी गिनती में सदस्यों ने हिस्सा लिया। मंच सरपरस्त हरदीप खुड्डा तथा प्रधान मंजीत सिंह खालसा के नेतृत्व में आयोजित समागम दौरान परमवीर सिंह बाठ, अजीब दिवेदी, अमरजीत सिंह संधु व अलग अलग वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सब को मिल कर समाज में बढ़ रहे नशों, राजनैतिक बदलाखोरी, महिलाओं तथा बच्चों के शरीरिक शोषण जैसी समाजिक बुराईओं के ख़ात्मे का प्रण करना होगा।

Advertisements

इस दौरान मंच की ओर से बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता करने वाली संस्थाओं राज करेगा खालसा गतका अखाड़ा टांडा, बाबा दीप सिंह सेवादल गढ़दीवाला, अकाल चेरिटेबल सोसायटी जौड़ा, अध्यापक संघर्ष कमेटी, सरबत दा भला सेवा सोसाइटी मूनका, निष्काम सेवा सोसायटी खुड्डा, सरबत दा भला सोसायटी खुड्डा, सहारा क्लब, दोआबा किसान संघर्ष कमेटी, ब्रिटिश एक्सपर्ट शिक्षा संस्था, तप अस्थान गुरुद्वारा बाबा जोगा सिंह दसमेश नगर जैसी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान मंच की ओर से पिछले सालों में किए गए गए समाजसेवी कार्यों की समीक्षा की साथ-साथ आने वाले समय में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा त्यार की गई।

इस मौके हरजिंदर सिंह मौजी, गुरपाल सिंह जौड़ा सेवामुक्त डी.पी.आई, परमिंदर सिंह सैनी एडवोकेट, इंदरसुखदीप सिंह ओडऱा, जसवीर सिंह खुड्डा एस.डी.ओ, प्रो. कुलदीप सिंह, दविंदर सिंह मूनका,परमानन्द दिवेदी, कोच पाल सिंह, जंगवीर सिंह चौहान, तजिंदर सिंह ढिल्लों, सुखनिंदर सिंह क्लोटी, मनजोत सिंह, शरत तलवाड़, तरनजीत सिंह, जगदीप मान, सुखविंदर अरोड़ा, सुखवीर सिंह सुक्खा, दलवीर सिंह, कुलजीत सिंह, महावीर सिंह मसीती, गोल्डी गैलेक्सी, प्रदीप सिंह, मंजीत सिंह सैनी, बलराज सिंह, प्रदीप विरली, सतवीर सिंह, हरदीप सिंह जौहल, हरवीर सिंह, दिलबाग सिंह बाहोपुर, जसवंत सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here