ब्राहमण सभा ने लगाया तीसरा मुफ्त मैडीकल कैंप, 100 मरीजों की हुई जांच

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। ब्राहमण सभा गढ़शंकर द्वारा श्री गुरू नानक मिशन चैरीटेबल अस्पताल कुकड़ मजारा के सहयोग से श्री गुरू तेग बहादर जी को समर्पित लगवाए जा रहे मुफ्त मैडीकल कैंपों के क्रम में नंगर रोड़ माता चिंतपूर्णी मंदिर के परिसर में तीसरा कैंप लगाया। जिसमें विभिन्न रोगो के माहिर डाक्टरों ने 100 मरीजों की जांच कर मुफ्त दवाईयां वितरित की। कैंप का उद्घाटन समाज सेवक चरनप्रीत सिंह लाडी ने किया।

Advertisements

इस मौके पर ब्राहमण सभा गढ़शंकर के अध्यक्ष ठेकेदार कुलभूषन शौरी ने कहा कि श्री गुरू तेग बहादर जी के दर्शाए मार्ग पर चलने की कोशिश करते हुए ब्राहमण सभा द्वारा गढ़शंकर शहर के सभी 13 वार्डो में मुफ्त मैडीकल कैंप लगवाकर हर व्यक्ति तक मैडकील सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ब्राहमण सभा गुरूओं के मार्ग पर चलते हुए अन्य समाज सेवा के काम भी करेगी। इस अवसर पर माता चिंतपूर्णी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जसवंत राणा, पंडित रविंद्र गौतम, अजय अग्रिहोत्री, राणा जगमोहन सिंह, हरजीत सिंह सोहनपाल, सन्नी लंब, च्रंद्र भान सिंह, डा. करमजीत हसतीर, संजीव राणा, ललित सोनी, चेतन शर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here