आशा किरण स्कूल में स्पैशल बच्चों का नैशनल लैवल टेबल टेनिस इवेंट 12 जनवरी से

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। जगजीत सिंह सचदेवा आशा किरण स्कूल और डिस्ट्रिक स्पैशल ओलंपिक एसोसिएशन, स्पोर्ट्स अर्थाटी आफ इंडिया और स्पैशल ओलंपिक्स भारत के दिशा निर्देशों पर नैशनल लैवल टेबल टेनिस इवेंट का आयोजन करवाएंगी। इस इवेंट के विजेताओं बच्चों से भारतीय टेबल टैनिस टीम चयनित होगी जो समर ओलंपिक्स में भाग लेगी। ये टेबल टैनिस इवेंट जेएसएस आशाकिरण स्कूल में करवाया जाएगा। उक्त बातों की जानकारी आज सुतैहरी रोड स्थित होटल महाराजा में आयोजित प्रैस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए प्रधान मलकीत सिंह मेहडू, डारेक्टर प्रोजक्ट परमजीत सिंह सचदेवा, जरनल सेक्रेटरी हरीश ठाकुर, हरबंस सिंह, रामआसरा, कर्मजीत सिंह, बहादुर सिंह, हरमेश तलवाड़, अवतार सिंह अरनेजा, राम कुमार, प्रिंसीपल शैली शर्मा ने दी।

Advertisements

देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 250 से ज्यादा बच्चें लेंगे भाग

पत्रकारों को संबोधित करते प्रोजेक्ट चेयरमैन परमजीत सचदेवा व अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि होशियारपुर में पहली बार स्पैशल बच्चों का नैशनल लैवल इवेंट 12 जनवरी से 17 जनवरी तक करवाया जा रहा है। पांच दिन तक चलने वाले इस इवेंट में पहले दिन वाईस चेयरमैन व ज्वाईंट एमडी निर्मल बंग सिक्योरिटी मुंबई दलीप बंग मुख्यमेहमान होंगे जबकि क्लोजिंग सेरेमनी के मुख्यमेहमान के रूप में वाईस चेयरमैन पंजाब प्लेेनिंग बोर्ड पंजाब सरकार (कैबिनेट रैंक) व वाईस चेयरमैन सोनालिका इंटरनैशनल ट्रैक्टर अमृत सागर मित्तल होंगे।

जबकि अन्य दिनो में वाईस चेयरमैन इंडियन रैड क्रास सोसायटी व वाईस प्रैजीडेंट भारतीय जनता पार्टी अविनाश राय खन्ना, पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद मुख्यमेहमान के तौर पर शामिल होकर स्पैशल बच्चों को आशीर्वाद देंगे। उन्होंने बताया इस इवेंट में पूरे भारत के अलग अलग राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से करीब 250 प्रतियोगी भाग लेंगे। उन्होंने बताया इस इवेंट के लिए जेएसएस आशा किरण स्कूल में चार टेबल लगाएं है जिन पर बच्चें अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। उन्होंने बताया इन बच्चों तथा इनके साथ आने वाले कोचों के रहने व खाने का प्रबंध भी स्कूल में किया गया है।

इसके अलावा बच्चों के लिए रोजाना रात को कल्चर प्रोग्राम भी होंगे तथा सर्दी के मौसम को देखते हुए बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए प्रबंध किये गये है। पत्रकारों को संबोधित करते परमजीत सिंह सचदेवा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता बच्चों से नैशनल लैवल टीम चयनित होगी जो 2021 में समर ओलंपिक्स में भाग लेगी। उन्होंने बताया इस इवेंट में मार्निंग व इविंग सैशन में शहर की गणमान्य हस्तियां बच्चों को अपना आशीर्वाद देगी। इसके अलावा नैशनल व पंजाब लैवल के स्पैशल ओलंपिक्स के पदाधिकारी भी भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here