पूर्व विधायक गोल्डी ने गांव नैनवां में रखा श्री गुरू रविदास जी धर्मशाला का नींव पत्थर

गढ़शंकर(द स्टैलर न्यूज़)। गांव नैनवां में 2 लाख की लागत से बनने वाली श्री गुरू रविदास जी धर्मशाला का नींव पत्थर कांग्रेस के प्रदेशिक महासचिव व पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने रखा। इस दौरान उन्होंने कहा किब्ब तक गांव के विकास के लिए 10 लाख से अधिक रुपये दिए जा चुके है तथा पीने के पानी की दिक्कत को दूर करने के लिए टियूबवैल लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 50 से अधिक किसानों का कर्ज माफ किया जा चुका है और जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए गांव के दो ग्रुपों को कंटीली तार की सब्सिडी दी गई है ताकि किसानों की फसल जंगली जानवरों द्वारा उजाडऩे से बच सके वकिसानों की आर्थिक हालत बेहतर हो सके।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पहले गढ़शंकर हलके के गावों को 11 करोड़ की ग्रांट जारी की गई थी तो अब 4 करोड़ 38 लाख की और राशि गढ़शंकर हलके के गांवो की पंचायतों के खातों में ट्रासफर कर दी गई है। पूर्व विधायक गोल्डी ने कहा कि वह गढशंकर हलके का सर्वपक्षीय विकास करने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। जिसके चलते गत दिनों मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलकर अनाज मंडियों की चल रही रिपेयर के लिए 9 करोड़ रूपए व गांव बगवाई में आईटीआई के लिए एक करोड़ की ग्रांट जारी करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सडक़ों की रिपेयर का काम लगातार जारी है। इस अवसर पर आल इंडिया जाट महासभा पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, सरपंच रौशन लाल नैनवां, पूर्व हरमेश सिंह भीमा, डा. जसवीर सिंह राणा, मोहन सिंह, लाल तिलक राज, पंडित आज्ञा राम, भजन लाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here