साइबर क्राइम संबंधी सरकारी स्कूल जहूरा में लगाया जागरूकता कैंप

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल जहूरा में साइबर क्राइम के संबंध में एक जागरूकता सैमीनार करवाया गया। प्रिंसिपल आशा रानी की अगुवाई में करवाए गए इस सैमीनार में एच.आई.एम.टी. कॉलेज टांडा के प्रबंध्क रोहित टंडन ने आई.टी एक्सपर्ट के रूप में विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि साइबर क्राइम के जरिए जहां लोगों को वित्तीय फ्रॉड के जरिए ठगा जा रहा है।

Advertisements

वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम से निपटने के लिए सरकार ने विशेष साइबर क्राइम सेल बनाए है। उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से बचने के लिए सावधानियों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर दीपक सोंधी, परमजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, बलजिंदर सिंह, प्रद्धा वर्मा, प्रभजोत कौर, नरिंदर कौर के अलावा स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here