भारतीय संस्कृति की झलक पेश करता संपन्न हुआ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

गढ़शंकर/होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एम.बी.जी.आर.जी.सी. गल्र्स डिग्री कालेज, कालीजएट स्कूल मानसोवाल बीत के वार्षिक ईनाम वितरण समागम आयोजित हुआ। समागम में डिग्री कालेज की प्रिंसीपल गुरशरण कौर सिद्धू व कालजीएट स्कूल की प्रिंसीपल कृष्णा डोड ने वार्षिक रिर्पोट पड़ी और पूरे वर्ष में कालेज व स्कूल की गतिविधियों की जानकारी दी।

Advertisements

इस उपरांत कालेज व स्कूली छात्राओं ने सभ्याचार पुरातन विरसे से जुड़े सभ्याचारिक प्रोग्राम को पेश किया व समाजिक बुराईयों पर अधारित क्रोयिोग्राफी पेश कर खूब तालियां बटौरी। इसके अलावा स्किट, नाटक, गीत आदि पेश किया।

मुख्यातिथि सेवानिवृत सैशन जज जेपी नागर ने कहा कि सतगुरू भूरी वालों की शिक्षिक संस्थाएं विधार्थियों को अक्षर ज्ञान के साथ-साथ भारती संस्कृति में निपुन कर उनका उज्जवल भविष्य बना रहे है। उन्होंने भूरी वाले एजूकेशन ट्रस्ट को 5 लाख देने की घोषणा की। संस्थाओं के संरक्षक वेदांत आचार्य स्वामी चेतना नंद भूरीवालें ने कहा कि हिम्मत छोडऩे वाला कभी मंजिल तक नहीं पहुंचता, मंजिल तक पहुंचने के लिए मजबूत इरादों की अवश्यकता होती है।

कार्यक्रम के अंत में खेलों, पढ़ाई व अन्य गतिविधियों में आगे रहने वाली छात्राओं को पुरस्कार वितरित करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो. महिंद्र सिंह बागी, हुकम चंद, कैप्टन हंस राज कटारिया, दौलत राम प्रधान कनैडा आश्रम, चौधरी जय चंद, सूनील चौहान, नरिंद्र, मीलू गुज्जर कल्याण परिषद, सेठ सुखदेव मिंटू, नरेश गोयल, ठेकेदार जोगिंद्र किसाना, सेठ चरनदास अग्रवाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here